
तुरकौलिया (मोतिहारी)। मोतिहारी-अरेराज पथ के कवलपुर के समीप हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के मुंशी ईनार गांव निवासी फरमुद आलम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, फरमुद बाइक से अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने जा रहा था।
उसकी बहन का ससुराल पश्चिमी चंपारण के जगदीशपुर शेखावना गांव में है। इस बीच कवलपुर डीह के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी।
घटना में बाइक सवार दोनों भाई-बहन घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को मोतिहारी लाया गया। जहां फरमुद ने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि, बहन का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दो तीन माह पहले ही फरमुद की शादी जगदीशपुर शेखावना गांव में हुई थी।
उसकी बहन की भी शादी इसी गांव में हुई है। फरमुद अपनी बहन को उसके ससुराल पहुंचाने जा रहा था। वह आसाम में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।
एक सप्ताह पहले असम से घर आया था। 5 भाईयों में वह चौथे नंबर पर था। इधर, फरमुद की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments