नाम बदल मोतिहारी के मुस्लिम युवक ने राजस्थान की हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया,  गिरफ्तार

नाम बदल मोतिहारी के मुस्लिम युवक ने राजस्थान की हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया,  गिरफ्तार

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

अमितेश कुमार रवि, चकिया (मोतिहारी)। थाना क्षेत्र से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा। हरपुर किशुनी गांव वार्ड संख्या-10 निवासी मो. समीर अंसारी उर्फ गुलाब गौड़ ने राजस्थान की हिंदू धर्म की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और अपने गांव भगा लाया।

e7622937-c090-469d-b1e1-96fb92412331

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

इसके बाद युवती के परिजनों ने स्थानीय थाना में शिकायत की। मोबाइल के टावर लोकेशन के बाद युवती के मोतिहारी में होने की जानकारी मिली। इसके बाद राजस्थान की पुलिस चकिया स्थित उक्त गांव पहुंची।

पुलिस ने दोनों हिरासत में ले लिया और थाना ले आई। इसके बाद युवती के बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मो. समीर अंसारी सगीर अहमद अंसारी का पुत्र है। वह अपना नाम गुलाब गौड़ रखकर राजस्थान के जयपुर के गणेशनगर थाना स्थित मोतीडूंगरी में कपड़े की छपाई करने वाली फैक्ट्री में काम करता था।

इस बीच वह एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोस्ती कर ली। वह वहां पर गुलाब गौड़ अपना नाम बताकर रहता था। अधिकांश लोग उसे हिंदू समझते थे। 24 अगस्त को मौका का फायदा उठाकर युवती को वह अपने गांव भगा लाया।

पीड़ित लड़की के भाई दीपक गुर्जर ने मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया। टावर लोकेशन के आधार पर युवती का भाई, बहन, जीजा वह राजस्थान की पुलिस उक्त गांव पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद युवती को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम