जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल बाहर

जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल बाहर

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

टोक्यो। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को जापान ओपन के पहले दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने ली को 22-20, 23-21 से हराया।

japan open 2022_srikanth in 2nd round_ saina_ lakshya crash out_469

ली ज़ी जिया ने पिछले सभी मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत को हराया था और यह पहली बार था जब भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की।

हालांकि लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य को पहले दौर में जापान के निशिमोटो के हाथों 21-18, 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष पदक के दावेदार अपने शानदार फॉर्म को दोहरा नहीं सके और तीन सेटों में मैच हार गए। सेन ने पहला सेट जीता लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में अपनी लय खो दी और हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।।

वहीं, साइना नेहवाल को अकाने यामागुची ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने 21-9, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

YouTube Channel

मौसम