आमिर खान ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी, यूजर्स की आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

आमिर खान ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी, यूजर्स की आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है।

aamir_347

इस पोस्ट को आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह पोस्ट एक वीडियो है। इसकी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' के म्यूजिक से होती है

इसके बाद एक व्यक्ति की आवाज आती है, जो यह कहता है, "मिच्छामि दुखणम...हम सब इंसान है, और गलतियां इंसान से ही होती है। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से।

अगर मैंने कभी भी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स आमिर खान को चिल रहने और अच्छी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनकी गलतियां गिना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले से लेकर रिलीज होने के बाद तक विवादों में रही और सोशल मीडिया पर लगातार इसके बायकॉट की मांग होती रही।

इसका कारण आमिर और करीना के कुछ पुराने और विवादित बयान थे। लेकिन अब आमिर ने अपनी गलतियों को सुधारने का फैसला लिया है और फैंस से माफी मांग ली है।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम