
बाराबंकी (यूपी)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रामनगर थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसा हो गया।
पंक्चर खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 10 यात्री घायल हो गए।
घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक डबल डेकर बस नेपाल से यात्रियों को लेकर गोवा जा रही थी। बस में 60 सवारियां थी।
रामनगर के महगूपुर गांव के पास बस का पहिया पंक्चर हो गया। चालक सड़क किनारे बस खड़ी कर पहिया बदल रहा था, तभी एक बेकाबू वाहन ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में कुल 14 सवारियां घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चार यात्रियों को मृत घोषित करते हुए चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया। आठ लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल चल रहा है।
वहीं, अन्य सवारियों को एक ढाबे पर रोक कर दूसरे वाहन से उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments