नासा को निराशा: ऑर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग आखिरी समय में फिर टालनी पड़ी

नासा को निराशा: ऑर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग आखिरी समय में फिर टालनी पड़ी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को अपना महत्वाकांक्षी मून मिशन `आर्टेमिस-1' की लॉन्चिंग एक बार फिर टालनी पड़ी है।

artemis_moon_sixteen_nine_599

गत रात 11 बजकर 47 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होनी थी, लेकिन आखिरी समय पर यह टाल दी गई।

बताया जाता है कि परीक्षण की अंतिम तैयारियों के लिए जब इसमें ईंधन भरा जा रहा था तब इसमें खतरनाक रिसाव हुआ।

रॉकेट में ईंधन पहुंचाने वाले सिस्टम को दुरुस्त करने की कोशिश की गई। लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिलने के कारण लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई। इसकी नयी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 अगस्त को रॉकेट के 4 में से तीसरे इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी व खराब मौसम के कारण इसकी लॉन्चिग टाली जा चुकी है।

अमेरिका 53 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस के माध्यम से इंसानों को चांद पर एकबार फिर भेजने की तैयारी कर रहा है और आर्टेमिस-1 इस दिशा में पहला कदम है। यह मिशन का एक टेस्ट फ्लाइट है जिसमें अंतरिक्ष यात्री नहीं होंगे।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम