पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 10 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 10 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

पटना। राजधानी पटना में दियारा से घास लेकर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव रविवार की देर शाम शेरपुर के समीप गंगा नदी में पलट गई। नाव में लगभग पचास लोग सवार थे।

download 8

इसमें शाहपुर के दाउदपुर निवासी दस लोग लापता हैं। सभी की तलाश जारी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक गांव के लोगों ने सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई।

शाहपुर थाना प्रभारी ने शब्बीर आलम ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी है।

लापता लोगों की सूची

1- रामाधार राय ( 65) वर्ष, 2-मोती पंडित की पत्नी कंचन देवी (35 ) वर्ष, 3- डोरा राय की बेटी (40) वर्ष,  4-भोली कुमारी (12 ) वर्ष, 5-आरती कुमारी (14) वर्ष, 6- पूजन राय की पत्नी (40) वर्ष, 7-कुमकुम देवी, 8-विनोद राय (50) वर्ष, 9-छटू राय (60) वर्ष एवं 10- महेश राय शामिल हैं।

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम