
शशिरंजन सिंह, पताही (मोतिहारी)। जेईई एडवांस परीक्षा का रविवार को परिणाम घोषित कर दिया गया।
प्रखंड के बेलाही राम गांव निवासी आदित्य अजय को जेईई एडवांस परीक्षा में 17 वा रैंक मिला है।
वह जेईई मेंस परीक्षा में बिहार का टॉपर था। आदित्य को 17 वां रैंक मिलने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ग्रामीण व शुभचिंतकों ने उसके घर पहुंच माता-पिता को बधाई दी। यह सिलसिला लगातार जारी है। बताते चले कि आदित्य अजय बेलाही राम गांव के शिक्षक अजय कुमार एवं शिक्षिका विनीता कुमारी का पुत्र है।
शिक्षक अजय कुमार बखरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। वहीं माता विनीता कुमारी पताही में शिक्षिका हैं।
उसने इंटर की परीक्षा लिनोवा स्कूल, चकिया से पास की। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। आदित्य ने बताया कि एलन कोचिंग, कोटा से ऑनलाइन क्लास मोतिहारी में रहकर तैयारी की।
आदित्य अजय ने तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बताया कि आप 11 से 12 घंटे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों कोचिंग करके सफलता हासिल कर सकते हैं। आपका ध्यान सिर्फ लक्ष्य की ओर होना चाहिए।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments