
दिल्ली में बलिंद्र को संजू से हुआ प्यार, गर्भवती हुई तो हुआ फरार, समझौता के बाद मोतिहारी में हुई शादी
नीरज आनंद (मोतिहारी)। शहर में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही। नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में एक प्रेमी जोड़े की धूमधाम से शादी हुई।

दोनों वर व वधू पूर्वी चंपारण के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली निवासी अवधेश मुखिया का पुत्र बलिंद्र मुखिया रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली गया था।
वहीं गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बिनवलिया निवासी उमेश मुखिया की पुत्री संजू कुमारी भी अपने परिजनों के साथ दिल्ली में रहती थी। बलिंन्द्र और संजू आपस में संबंधी हैं। इस वजह से दोनों का एक-दूसरे के घर आया-जाया करते थे।
धीरे-धीरे दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। इस क्रम में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। शादी का झांसा देकर बलिन्द्र ने करीब दो वर्षो तक संजू के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब संजू छह माह की गर्भवती हो गई, तो इसकी जानकारी बलिंद्र को लगी। इसके बाद वह दिल्ली से फरार होकर अपने गांव आ गया। वह संजू से शादी करने से इंकार कर दिया। घर पर बलिन्द्र ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा।
इसकी जानकारी संजू और उसके परिजनों को मिली। इसके बाद संजू का भाई व पिता ने बलिन्द्र के घर जाकर अपनी लड़की के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
बात नहीं बनने पर संजू के परिजनों ने लड़की को लेकर महिला थाना मोतिहारी पहुंच लिखित शिकायत दी। आवेदन पर विचार कर थाना ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझा-बुझाकर लड़का को लड़की से शादी करने के लिए राजी कर लिया गया। बलिंद्र की पहली पत्नी भी इस शादी को लेकर राजी हो गई।
सोमवार को दोनों पक्षों की मौजूदगी में आपसी सहमति से बलिंदर और संजू की शादी हो गई। मौके पर लड़की और लड़का के माता-पिता, मंदिर के पंडित के अलावा गजपुरा निवासी रामबाबू राय, चौकिदार एवं मुफस्सिल थाना के सुनील कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments