
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में बुधवार की रात दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वहीं एसपी खीरी ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। मामले में छह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें एक को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी है। पुलिस ने छोटू, सुहैल, जुनैद, करिमुद्दीन, हफिजुल्लाह को अरेस्ट किया है।
मामले में गुरुवार की सुबह एसपी संजीव सुमन और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो दलित बहनों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई है।
उनके शव को दुपट्टे के माध्यम से पेड़ की डाल से लटका दिया गया था। मामले में रात 1:30 बजे मां की तहरीर पर धारा 302, 323, 452, 376 और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
घटना में आरोपी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पैर में गोली लगी है।
वहीं दोनों ही बहनों का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पीएम देखने के लिए परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments