बेगूसराय गोलीकांड: चार संदिग्ध गिरफ्तार, डीआईजी ने कहा- यस मैटर वी आर क्लोज

बेगूसराय गोलीकांड: चार संदिग्ध गिरफ्तार, डीआईजी ने कहा- यस मैटर वी आर क्लोज

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई गोलीबारी के मामले में एसआईटी एवं एसटीएफ की टीम ने दो संदिग्ध अपराधी को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से एवं दो संदिग्ध को बेगूसराय न्यायालय के समीप से गिरफ्तार किया है।

15dl_m_1221_15092022_1

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

इन लोगों के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी मिली है। इस संबंध में पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है

लेकिन गुरुवार की रात डीआईजी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि उद्भेदन हो गया है। उन्होंने कहा है कि यस मैटर वी आर क्लोज।

इधर, सूत्रों के अनुसार घटना को लेकर जारी सीसीटीवी फुटेज में नारंगी रंग का टी-शर्ट पहने जो व्यक्ति दिख रहा था, उस संदिग्ध को लेकर गुरुवार देर शाम एसपी योगेन्द्र कुमार गोधना गांव के समीप स्थित घटनास्थल पहुंचे तथा क्राइम का सीन क्रिएट किया गया।

करीब 20-25 मिनट रुकने के बाद रुकने के बाद पुलिस टीम बेगूसराय लौट गई है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से गोलीबारी मामले के खुलासे की संभावना है।

एसपी जिस संदिग्ध अपराधी को लेकर घटनास्थल पहुंचे, उसके संबंध में कई और महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं और इसका तार बड़े नेटवर्क से जुड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों के पास से बरामद मोबाइल का तकनीकी विश्लेषण भी किया गया है।

घटना के समय मोबाइल का लोकेशन कहां था सहित फायरिंग के रूट में पड़ने वाले तमाम मोबाइल टावर के डंप डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम