
चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवार थाना क्षेत्र में मोरवन गांव के निकट शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक दर्जन घायल हुए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया। यहां पर भी तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक रूप से हादसे का कारण ओवरटेक के प्रयास में क्रूजर ट्रक में घुसना रहा।
क्रूजर में सवार सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और उदयपुर में कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। मंगलवाड़ सीआई रमेश कविया ने बताया कि मंगलवाड़-निम्बाहेडा मार्ग पर ओवरटेक के प्रयास में भीषण हादसा हुआ और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
उदयपुर में उपचार के दौरान तीन की ओर मौत हो गई। सभी मृतक व घायल एक परिवार के हैं। मोरवन गांव के समीप मंगलवाड़ निम्बाहेडा मार्ग पर शुक्रवार रात यह भीषण दुर्घटना हुई।
गंभीर घायल लोगों को मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
मोरवन से आगे ओवरटेक के प्रयास में उदयपुर से इंदौर जा रहे क्रूजर गाड़ी में सवार मुस्लिम समुदाय के एक परिवार के सदस्य हादसे का शिकार हो गए सभी मध्यप्रदेश के इंदौर में रहते है और उदयपुर अपने रिश्तेदार के घर मिलने गए थे।
उनके रिश्तेदार में किसी की मौत हो जाने के कारण उनके वहां बैठने गए थे। वापस उदयपुर से इंदौर लौटते समय यह हादसा हो गया। हादसे में सोहेल पुत्र मुबारिक, शकीला पत्नी जाकिर कुरेशी, जाहिद उर्फ बाबू पुत्र जाकिर, राजा पुत्र मोहम्मद जाकिर की मौत हो गई है।
वहीं परिवार के अन्य सदस्य फैजल उर्फ मोहम्मद जाकिर, आफरीन पुत्री जाकिर, मुस्कान पत्नी तबरेज, फिरोज उर्फ परवीन पुत्री शराफत हुसैन, मोहम्मद जाकिर, नासिर पुत्र बगरुद्दीन घायल है, जिन्हें उदयपुर एडमिट करवाया गया।
इधर, ट्रक चालक उदयपुर निवासी ललित सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत भी घायल हो गया, जिसे उदयपुर भर्ती करवाया गया। पुलिस के डर से ललित सिंह अपने आप को खलासी बताता रहा। लेकिन जब पुलिस ने ट्रक के मालिक को फोन किया तो पता चला कि ललित सिंह खलासी नहीं, ड्राइवर है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments