नगर निकाय चुनाव : मातृशक्ति के सम्मान के नाम पर महिलाओं का अपमान कर गए सांसद

नगर निकाय चुनाव : मातृशक्ति के सम्मान के नाम पर महिलाओं का अपमान कर गए सांसद

दो महिलाओं को मंच पर स्थान तो दिया गाया लेकिन भाषण का मौका नहीं दिया गया

Reported By SAGAR SURAJ
Updated By SAGAR SURAJ
On
महिलाओं में संगीता रानी ने कहा कि भाजपा नेता ने महिला सशक्तिकरण की लम्बी चौड़ी बात की लेकिन महिलाओं को मंच पर स्थान तो दिया गया और लेकिन भाषण का कोई मौका नहीं दिया गया | महिलाओं की तुलना दलित और अल्प्संखयक से करके भी महिलाओं का उक्त कार्यक्रम में भारी अपमान किया गया |

सागर सूरज

मोतिहारी : मातृशक्ति के सम्मान की बात कहते हुए महिलाओं को अपमानित कर गए भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह | नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नगर भवन में महिला, दलित और अल्पसंख्यक सम्मलेन के नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों को बुलाया गया, ताकि महिला सशक्तिकरण के नाम पर मेयर प्रत्याशी प्रकाश अस्थाना और उप मेयर प्रत्याशी डॉ लाल बाबु प्रसाद के लिए वोटों को मोबिलाइज किया जा सके | लेकिन कार्यक्रम के बाद कई बिन्दुओं पर महिलायें में खासे नाराज देखी गयी |

आरोप है कि कार्यक्रम के बहाने राधा मोहन सिंह ने न केवल महिलाओं को अपमानित करने का कार्य किया, बल्कि बिना नाम लेते हुए कुछ अपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों पर भी हमला किया | भाग लेने वाली महिलाओं की माने तो वे ना तो दलित है और ना अल्प संख्यक | महिला आधी आबादी है और उनका संबोधन दलित और अल्पसंख्यक से होना उनका अपमान है | दूसरी बात महिलाओं के सम्मेलन में सिर्फ पुरुष भाषण बाजी कर निकल गए | महिला सशक्तिकरण की बात कहने वाले मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह महिलाओं को मंच से बोलने का मौका तक नहीं देकर महिलाओं का घोर अपमान किया किया है |

भाषण देते हुए श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण से ही विकास और अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना की जा सकती है | उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को सम्पूर्ण श्रृष्टि का आधार और आत्मा कहा गया है | महिलाओं में संगीता रानी ने कहा कि भाजपा नेता ने महिला सशक्तिकरण की लम्बी चौड़ी बात की लेकिन दो महिला को मंच पर स्थान दिया लेकिन भाषण का मौका नहीं दिया | महिलाओं की तुलना दलित और अल्प्संखयक से करके भी महिलाओं का उक्त कार्यक्रम में भारी अपमान किया गया | इधर आज मोतिहारी नगर निगम का चुनाव के लिए मतदान होना है, ऐसे में विनय सिंह, प्रकाश अस्थाना, प्रीति गुप्ता मैदान में एक दुसरे को कसमकश लड़ाई दे रहे है | भाजपा के ही कई विधायक, पूर्व एमएलसी लगातार भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे है वही विनय सिंह इस लड़ाई को त्रिकोण बनाने का प्रयास कर रहे है |    

IMG-20221227-WA0069

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

20 दिन और पांच हत्या, विवेक सिंह और मंजु देवी हत्याकांड के कई अनसुलझे पहलू    20 दिन और पांच हत्या, विवेक सिंह और मंजु देवी हत्याकांड के कई अनसुलझे पहलू   
मोतिहारी एसपी संगठित अपराध और अपराधियों के प्रति अपनी ‘ज़ीरो टोलेरेन्स’ नीति को याद दिलाते हुये कहा की भारतीय न्याय...
Motihari Police’s Humanity Surfaces, over 130 Donated Bloods
Abhinandan Murder case solved, Police claims it's a shocking tale of fratricide
मोतिहारी मे डाटा ऑपरेटर की गोली मार हत्या
China's detention Center as part of Corruption campaign
Devastating Plane Crash in South Korea, 177 dead
Vivek Murder: Police Investigates White-Collar and Real Estate Mafia Connection In offence

Epaper

मौसम