रक्सौल काठमांडू रेलवे परियोजना में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

रक्सौल काठमांडू रेलवे परियोजना में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
भारतीय रेलवे अधिकारियों की माने तो चीनी तकनीकी टीम ने केरुंग-काठमांडू क्रोस बॉर्डर रेलवे के लिए अभी –अभी फिजिबिलिटी अध्ययन शुरू किया है जबकि भारतीय टीम ने रक्सौल-काठमांडू रेलवे परियोजना की विस्तृत फिसिबिलिटी अध्यन लगभग पूरा कर लिया है |

सागर सूरज

Read More मध्यान्ह भोजन खाने से 100 से अधिक स्कूल बचे हुए बीमार, उल्टी एवं दस्त से सभी परेशान

मोतिहारी : नेपाल में अपनेअपने प्रभुत्व कायम करने के लिए भारत और चीन के बीच जारी प्रतिस्पर्धाओं के बीच रेलवे परियोजना मामले में भारत के समक्ष चीन लगातार पिछड़ता दिख रहा है | देर से शुरू करने के बाद भी भारत ने फिसिबिलिटी टेस्ट किया पूरा |

Read More मुजफ्फरपुर में धाराएं नाबालिग प्रेमी जोड़े, यह हमको नहीं हम इसको भगा कर ले जा रहे हैं

Read More मुस्लिम लड़की अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से किया शादी

 

भारतीय रेलवे अधिकारियों की माने तो चीनी तकनीकी टीम ने केरुंग-काठमांडू क्रोस बॉर्डर रेलवे के लिए अभीअभी फिजिबिलिटी अध्ययन शुरू किया है जबकि भारतीय टीम ने रक्सौल-काठमांडू रेलवे परियोजना की विस्तृत फिसिबिलिटी अध्यन लगभग पूरा कर लिया है |

नेपाल में चीन और भारत का रेलवे परियोजना दोनों पडोसी देशों के बीच जारी भू-राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को दर्शाने का कार्य कर रही है |

अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित रक्सौल-काठमांडू रेलवे की प्रगति केरुंग-काठमांडू परियोजना की तुलना में अधिक तेजी से हुई है | भारतीय पक्ष रक्सौल और काठमांडू के बीच प्रस्तावित ब्राडगेज लाइन के अंतिम स्थान सर्वेक्षण का फील्ड वर्क पूरा कर लिया है |

भारतीय सर्वेक्षण का कार्य कोंकण रेलवे कोर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है, संभावित रूप से अप्रैल-मई तक फिसिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट भी यह कंपनी जमा कर देगी | बताया गया है कि भारत और चीन दोनों ही देश अपने-अपने अनुदान से सीमा पार रेलवे लाइनों के लिए विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन कर रहा है |

चीन रेलवे प्रथम सर्वेक्षण और डिजाईन संस्थान समूह का प्रतिनिधित्व करने वाली छह सदसीय चीनी टीम ने नेपाल में फिसिबिलिटी सर्वेक्षण के लिए आई थी ,लेकिन कोविड के बहाने पुनः चीन लौट गयी परन्तु अब फिर नेपाल में सर्वेक्षण शुरू कर दी है |

जब तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मार्च 2016 में चीन का दौरा किया, तो दोनों देशों ने रेलवे कनेक्टिविटी के लिए सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ट्रांस-हिमालयन रेलवे कनेक्टिविटी के विचार ने गति पकड़ी थी और दोनों पक्ष सरकारी विभागों के बीच रेलवे सहयोग पर दीर्घकालिक संचार तंत्र का अच्छा उपयोग करने पर सहमत हुए थे। यात्रा के बाद जारी संयुक्त बयान के अनुसार, चीनी पक्ष प्रौद्योगिकी और कर्मियों के प्रशिक्षण के रूप में इस तरह की सहायता प्रदान करने पर सहमत हुआ।

फिर, चीन ने नवंबर 2017 और मई 2018 में प्रस्तावित रेलवे के लिए प्रारंभिक व्यवहार्यता अध्ययन करने के लिए अपनी तकनीकी टीमों को भेजा।

चीनी कनेक्टिविटी परियोजनाओं ने भारत में खतरे की घंटी बजाई है, क्योंकि भारत ने भी रक्सौल-काठमांडू रेलवे परियोजना का प्रस्ताव रखा है। रेलवे विभाग के पूर्व महानिदेशक अनंत आचार्य ने कहा, "चीन द्वारा अपनी सीमा पार रेलवे परियोजना के साथ आगे आने के बाद मैंने रक्सौल-काठमांडू रेलवे नेटवर्क बनाने की उनकी तात्कालिकता को महसूस किया।"

 

संयुक्त बयान के अनुसार, भारत और नेपाल भारत की वित्तीय सहायता के साथ, भारत के सीमावर्ती शहर रक्सौल को काठमांडू से जोड़ने वाली एक नई विद्युतीकृत रेल लाइन बनाने पर सहमत हुए।

पहले कदम के रूप में, यह सहमति हुई कि भारत सरकार, नेपाल सरकार के परामर्श से, एक वर्ष के भीतर प्रारंभिक सर्वेक्षण कार्य करेगी, और दोनों पक्ष परियोजना के कार्यान्वयन और वित्त पोषण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देंगे।

पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन के अनुसार, रेलवे लाइन रक्सौल से शुरू होगी और चोबर, काठमांडू को जोड़ने से पहले जीतपुर, निजगढ़, सिखरपुर, सिसनेरी और साथीखेल से होकर गुजरेगी और इसमें 41 पुल और 40 मोड़ होंगे।

प्रस्तावित केरुंग-काठमांडू रेलवे के मामले में, चाइना रेलवे फर्स्ट सर्वे एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट ग्रुप ने 2018 में रेलवे लाइन के लिए तकनीकी विवरण तैयार किया था और बाद में पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन किया था।

केरुंग-काठमांडू रेलवे नेपाल-चीन सीमा के पास तिब्बती शहर शिगात्से को केरुंग से जोड़ने वाली 550 किलोमीटर लंबी रेलमार्ग का हिस्सा होगा पूर्व-व्यवहार्यता अध्ययन के अनुसार, केवल 75 किलोमीटर लंबे, केरुंग-काठमांडू खंड के निर्माण में हिमालयी क्षेत्र सहित कठिन भूगर्भीय इलाकों और अन्य जटिलताओं के कारण चीन और भारत को $3 बिलियन से अधिक की लागत आएगी।

 

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अक्टूबर 2019 की नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देश फिलिबिलिटी अध्ययन को लेकर सहमत हुये थे | दूसरी और रक्सौलकाठमांडू रेलवे के विकास पर भारत और नेपाल के बीच  अक्टूबर 2021 में समझौता किये गये |

चीनी टीम अब व्यवहार्यता अध्ययन का काम शुरू कर दिया है इसमें अभी भी 42 महीने लग सकते है |

 

 दूसरी तरफ भारतीय पक्ष देर से शुरू करने के बाद भी अंतिम सर्वेक्षण लगभग पूरा कर चूका है | हालाँकि रक्सौलकाठमांडू रेलवे परियोजना को लेकर भारत-नेपाल के बीच वित् पोषण पर कोई समझौता नहीं हुआ है |

 

IMG-20230225-WA0156
XI JINPING AND NARENDRA MODI

 

दोनों ही लइनों को बनाना काफी कठिन होगा | चीन और भारत को  कई सुरंग खोदनी होगी, केरुंगकाठमांडू रेलवे 72 किलोमीटर लम्बा है, जबकि रक्सौलकाठमांडू 141 किलोमीटर लम्बा है |

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे घरवाले रील्स नहीं बनाने देने के कारण तीन लड़कियों ने भागने का किया फैसला, वजह जानकर आप भी चौंक जायंगे
बेगूसराय जिले के मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव से 31 मई से गायब तीनों नाबालिग छात्राओं को पुलिस...
#love merriage: रात में प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
#Motihari News: “बीनएम इम्पैक्ट” : कृषि विभाग का अवैध रूप से बहाल लेखपाल प्रशांत चयनमुक्त
#Politics: आनंद मोहन ने भाजपा को दी सुपड़ा समेत साफ करने की चुनौती, दम है तो 24 को चुनाव जीत के बताएं
#Dowry Harassment: दहेज उत्पीड़न के कारण एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत
#Murder in patna: एक दोस्त ने दोस्त की चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या
#Odisha Train Accident : 2009 में भी शुक्रवार को ही हादसे का शिकार हुई थी कोरोमंडल एक्सप्रेस, तब कितनी मौतें

Epaper

मौसम

NEW DELHI WEATHER