लापरवाह चालको ने तीन युवको को रौदा
बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क, बाइक सवार छपरा के तीन युवकों की मौत
मुजफ्फरपुर,। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार की देर रात अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार छपरा के तीन युवकों को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन पुराना चौक के समीप का है। स्थानीय राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची करजा थाना पुलिस ने किसी तरह तीनों डेड बॉडी को समेट कर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।पुलिस ने दो युवक की पहचान की है, जबकि तीसरे युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। एक युवक पहचान जिसके पास आधार कार्ड मिला है उस पर सारण जिले के हुस्से छपरा निवासी अशोक कुमार शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है तो वहीं दूसरे युवक की मुकुल कुमार तीसरा युवक अज्ञात है।डेड बॉडी से भी उसकी पहचान नहीं की जा सकतीक क्योकी इतनी बुरी तरह से अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को रौंदा है।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवक की आज कल सुबह मौत हो गई है।तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments