दो आपराधिक गुटों में गैंगवार, दो की मौत, कुख्यात बदमाश धनंजय गिरि ढेर

दो आपराधिक गुटों में गैंगवार, दो की मौत, कुख्यात बदमाश धनंजय गिरि ढेर

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On

मोतिहारी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर मठ के पास गुरुवार देर शाम अपराधियों के बीच हुई जबरदस्त गोलीबारी में दो की मौत हो गई। मृतकों में गिरि गिरोह का सक्रिय सदस्य गुड्डू यादव और कुख्यात इनामी बदमाश धनंजय गिरि शामिल हैं। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

IMG-20250821-WA0009

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गिरि टोला निवासी धनंजय गिरि को कुख्यात अपराधी सनोवर खान ने मुलाकात के बहाने बुलाया था। धनंजय अपने साथी गुड्डू यादव (पिता मोती यादव, निवासी हरसिद्धि) के साथ काले रंग की पल्सर बाइक पर पहुँचा। मिलते ही सनोवर ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय को परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

धनंजय गिरि हाल ही में झड़वा के तबरेज हत्याकांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। गुड्डू भी लंबे समय से गिरि गिरोह से जुड़ा हुआ था।

मुख्य आरोपी सनोवर खान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के झड़वा गांव का रहने वाला कुख्यात इनामी अपराधी बताया जाता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Tags:

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket