क्या बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने रिलेशनशिप में हैं ?

क्या बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने रिलेशनशिप में हैं ?

कौन है बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान?

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By SAGAR SURAJ
On
सलमान खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वो भी किसी की 'जान' है. इसके बाद से सारे फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनके अपने पसंदिदा एक्टर अपने रिलेशनशिप में होने का हिंट दे रहे हैं.

 salmaan-1

Salman Khan बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं. उनके कथित अफेयर्स को लेकर रूमर्स हमेसा छाए रहते हैं. हालांकि, 'भाई जान' ने कभी भी ऐसी किसी रिपोर्ट को कंफर्म नही किया है. हालांकि एक्टर ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिलेशनशिप में होने के बारे में हिंट दे दिया है.

salman

दरअसल ये बात 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की अनाउंसमेंट के दौरान सलमान से लगातार मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया था. इसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे ये पूछा लिया कि वह कैसे पूरे देश के भाई कैसे हैं?  हालांकि इससे पहले कि वह पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाता सलमान खान बीच में बोल पड़े और बोले, ‘वह हर किसी के भाई नहीं हैं. वो भी किसी की 'जान””’ भी हैं बहुत सारों की जान हैं. भाई जान उनके लिए हैं जो कि भाई हैं और उनके लिए हैं जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं.

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम