बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत से हड़कंप

बिहार में कोरोना संक्रमित महिला की मौत से हड़कंप

बिहार के गया में कोरोना से महिला की मौत

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On

 

 CORONA

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस साल बिहार में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। यह महिला गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह जिले के मखदुमपुर की रहनेवाली बताई गई है।

गया के सिविल सर्जन ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल लाने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमित मिली। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। गया जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना का टीका उपलब्ध करवाए| सीएम ने कहा कि यहां कोरोना का टीका खत्म हो गया है| एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण चल रहा था|  केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है| नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट रहना है| इसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी| 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket