

बिहार के गया जिले में कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस साल बिहार में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। यह महिला गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह जिले के मखदुमपुर की रहनेवाली बताई गई है।
गया के सिविल सर्जन ने बताया कि महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत हुई थी। अस्पताल लाने पर जांच कराने पर कोरोना संक्रमित मिली। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। गया जिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना का टीका उपलब्ध करवाए| सीएम ने कहा कि यहां कोरोना का टीका खत्म हो गया है| एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण चल रहा था| केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है| नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट रहना है| इसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है, किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी|
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments