SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत से गदगद हुए ऐडन मार्करम
आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत
बेअसर पंजाब किंग्स दिखी बॉलिंग
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम महज 143 रन बना सकी. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 144 रन बनाने थे. ऐसे में पंजाब किंग्स को नियमित अंतराल पर विकेट की दरकार थी, लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके. हालांकि, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने 45 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद के 2 खिलाड़ियों को आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्करम ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और हैदराबाद को इस सीजन की पहली जीत दिलाई.
हैदराबाद की जीत से खुस हुए ऐडन मार्करम
पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने कहा कि ‘यह खास है, हमारे लिए शुरुआत थोड़ा मुश्किल था पर आज जीतकर हम खुश हैं. हमारे विशाल फैन बेस के सामने यह जीत काफी खुशी देने वाला है. यह जानना की हम और बेहतर कैसे हो सकते हैं यह बहुत जरुरी है. रशिद की जगह मार्कण्डे यह कोई अच्छी योजना नहीं थी पर मैं उसके लिए खुश हूं. उसने शानदार बॉलिंग की. राहुल त्रिपाठी ने आज अपना क्लास दिखाया है. राहुल के साथ बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है. यह हमारे इस सीजन की पहली जीत है हमारे लिए यह बहुत मायने रखती है.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments