भाभी को 'विदेशी' बनाने के लिए देवर ने किया ये काम

भाभी को 'विदेशी' बनाने के लिए देवर ने किया ये काम

बहू को यूरोपियन कल्चर में ढालने की कोशिश

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
महिला का देवर दिल्ली में प्रसिद्ध टैटू डिजाइनर है. वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है. ताहिर हुसैन ने अपने प्राइवेट पार्ट से लेकर पूरे शरीर में टैटू बनवाए हुए हैं

BHABI

बिहार के दरभंगा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देसी बहू को यूरोपियन कल्चर में ढालने की कोशिश की गई. पीड़िता ने पति अमीरुद्दीन और देवर ताहिर हुसैन के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस पीड़िता के पति और देवर को दिल्ली से गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया.

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी मुस्लिम रीती रिवाज से हुई थी. मगर, ससुराल वाले उस पर विदेशी महिलाओं की तरह रहने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि देवर हाई प्रोफाइल होने का हवाला देकर उसे छोटे-छोटे कपड़े पहनने और शराब पीने को कहता था.

पीड़िता ने बताया कि पति दोस्तों के साथ होने वाली शराब पार्टी में होने की जिद करता था. पति और देवर दोस्तों के साथ खुलकर मिलने के साथ शराब पीने और पिलान और पिलाने की भी मांग रखते थे.  इसके अलावा महिला ने बताया कि बात न मानने पर उसके साथ मारपीट की गई. एक बार तो उसे आग लगाकर मारने की भी कोशिश की गई. मगर, वह बाल-बाल बच गई. इसके बाद वह साल 2021 में अपने घर वापस आ गई थी. 

बहू को यूरोपियन कल्चर में ढालने की कोशिश

महिला ने पहले दिल्ली पुलिस के अपनी शिकायत दर्ज कराई फिर दरभंगा पहुंचकर महिला थाने में पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया. यह पूरा मामला दरभंगा के भड़वारा गांव का है. यहां रहने वाली रुकैया की शादी दिल्ली के अमीरुद्दीन से साल  2015 में हुई थी. मगर, शादी के कुछ माह बाद से ही लड़की पर यूरोपियन कल्चर के हिसाब से रहने-सहने का दबाब बनने लगा था. महिला दबी जुबान में इसका विरोध करती थी. 

पीड़ित महिला का देवर दिल्ली में प्रसिद्ध टैटू डिजाइनर है. वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है. ताहिर हुसैन ने अपने प्राइवेट पार्ट से लेकर पूरे शरीर में टैटू बनवाए हुए हैं.

इस मामले पर दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में महिला थाने में शिकायत के बाद दर्ज की गई है. पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के पति और उसके देवर को दिल्ली से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया गया है. टैटू मैन के सवालों पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  

 

 

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket