
मातोश्री में एकनाथ शिंदे रोए और बोले- BJP संग नहीं गया तो जेल में डालेंगे, आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा
सीएम को बताया चोर
महाराष्ट्र की सियासत में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच सियासी युद्ध शुरू है। आये दिन दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप प्रत्यारोप किये जाते हैं। इन्हीं सब के बीच युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है। दरअसल आदित्य ठाकरे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे बगावत के पहले मातोश्री आये थे। तब वहां आकर वह रो रहे थे, उन्होंने कहा था कि अगर मैं बीजेपी के साथ शामिल नहीं हुआ तो मुझे में जेल में डाल दिया जायेगा। आदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने जेल जाने के डर से बगावत की और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। आदित्य ठाकरे के इस बयान के बाद सियासी चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।फ़िलहाल महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष की लड़ाई फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट में शुरू है। अदालत ने इस बाबत फैसला भी सुरक्षित रख लिया है। हालांकि, कोर्ट का फैसला आने के पहले आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। यह बात आदित्य ठाकरे ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक दिवसीय दौरे पर कही है। छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
राउत बोले- 100 फीसद सच्ची बात
आदित्य ठाकरे ने जैसे ही शिंदे के रोने की बात कही तो पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भी उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह 100 फीसद सही बात है, क्योंकि शिंदे ने उनसे यही बात कही थी। संजय राउत ने कहा कि मैंने शिंदे को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जेल से डरे हुए थे।
सीएम को बताया चोर
आदित्य ठाकरे से जब पूछा गया कि वह बालासाहेब ठाकरे के पोते की तरह थे, तो उन्होंने शिंदे पर तंज कसा और कहा कि अब महाराष्ट्र में कई लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें मेरे दादाजी ने लाड़ प्यार किया था। आदित्य ने कहा कि ये सभी बात फेक हैं और शिवसेना केवल एक है और अन्य चोर या देशद्रोही हैं।
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि शिंदे और उनके साथी विधानसभा में हमें देखकर डरते हैं और नजर भी नहीं मिला पाते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तंज कसते हैं कि अगर इन लोगों को अयोग्य ठहरा दिया गया तो वे वापस आ जाएंगे। ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार भी इसलिए अभी तक नहीं हुआ, क्योंकि वे डर रहे हैं कि कोई शामिल न होने के कारण पार्टी छोड़कर न भाग निकले।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments