
'न जाने किस किस के सामने झुकेंगे नीतीश...', विपक्षी एकता पर भाजपा नेताओं का तंज
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी एकता पर तंज कसा और कहा कि यह भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने नीतीश कुमार की राहुल गांधी के साथ मुलाकात वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'और न जाने किस-किस के सामने झुकेंगे नीतीश कुमार।'

भाजपा नेताओं ने बोला हमला
भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने भी विपक्षी नेताओं की इस मुलाकात पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'एक निरर्थक समूह, जो उन्हें महाभारत के कौरवों की याद दिलाता है। अच्छी कोशिश की है कांग्रेस ने लेकिन आप पहले से जानते हैं कि विजेता कौन है!' भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी विपक्षी एकता पर तंज कसा और कहा कि यह भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का ठगबंधन है।
अंतिम रूप से हो गई बातचीत- नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अंतिम रूप से बातचीत हो गई और इसी के आधार पर आगे अधिक से अधिक दलों को साथ लाना है। हम ज्यादा से ज्यादा दलों को पूरे देश में एकजुट करने की कोशिश करेंगे। सब लोग सहमति जताएंगे, एक साथ बैठेंगे, मिलकर चलेंगे। यह बात तय हुई है। दलों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन बैठेंगे, उस दिन जानिएगा। बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे।
कॉमन एजेंडे के लिए अगले महीने मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, संसद सत्र के बाद से खरगे ने तमाम दलों के नेताओं तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी थी। इसी के तहत उन्होंने नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और शिवसेना उद्धव गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। उन्हें मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉमन अजेंडे को औपचारिक रूप देने के लिए अगले महीने दिल्ली में बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है। जिसके लिए तमाम विपक्षी नेताओं को न्योता दिया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments