'कुमकुम भाग्य' कपल जीशान खान-रेहाना का ब्रेकअप, दोनों कर रहे अलग-अलग बातें.. क्या है सच?

'कुमकुम भाग्य' कपल जीशान खान-रेहाना का ब्रेकअप, दोनों कर रहे अलग-अलग बातें.. क्या है सच?

जीशान खान ने रेहाना पंडित से किया ब्रेकअप

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
जीशान खान ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने 'BNM' संग बातचीत में कहा, "हां, हमने अलग होने का फैसला किया है।" जब उनसे इसके पीछे की वजह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, दो लोग एक-दूसरे के साथ अच्छे होते हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता।"

KUM

टीवी एक्टर जीशान खान ने शो 'कुमकुम भाग्य' से घर-घर में पहचान बनाई है।  इसके साथ ही वह 'बिग बॉस ओटीटी' और 'लॉक अप' जैसे शोज के कारण भी काफी चर्चा में रहे। इस सबके अलावा जीशान अपनी रिलेशनशिप के कारण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। क्योंक वह बीते दो साल से अपने से दस साल बड़ी एक्ट्रेस रेहाना पंडित को डेट कर रहे थे। लेकिन अब इस रोमांटिक जोड़ी के फैंस को झटका देने वाली खबर सामने आई है।  दो साल की मजबूत रिलेशनशिप के बाद जीशान ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है।

जीशान खान ने रेहाना पंडित से किया ब्रेकअप

जीशान खान ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने 'BNM' संग बातचीत में कहा, "हां, हमने अलग होने का फैसला किया है।" जब उनसे इसके पीछे की वजह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, दो लोग एक-दूसरे के साथ अच्छे होते हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं करता।"

आगे उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि सब खत्म हो गया, बात बस इतनी है कि चीजें काम नहीं कर रही थीं। इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। प्यार अभी भी है, हमने दोस्त बनने का फैसला किया है। हमने इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाया, क्योंकि जब आप इसे बढ़ाते हैं और इसे आगे ले जाते हैं, तो हो सकता है कि यह और बदसूरत हो जाए, इसलिए चीजों को बदसूरत बनने से रोकने के लिए अच्छा है कि प्यार को खत्म कर दो और दोस्त बनो।''

KUMKUM

एक्टर से 10 साल बड़ी हैं रेहाना

जीशान खान से रेहाना पंडित 10 साल बड़ी हैं. जब लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला था, तब कई लोग उनके लिए खुश हुए थे, तो वहीं कुछ ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था, लेकिन दोनों ने कभी भी विवादों के चलते अपने रिश्ते पर असर नहीं पड़ने दिया था.

शो में आए थे करीब

जीशान खान और रेहाना पंडित की लव स्टोरी Kumkum Bhagya से शुरू हुई थी . शो में रेहाना आलिया और जीशान आर्यन खन्ना के किरदार में नजर आए थे. इसी शो में साथ काम करते-करते दोनों करीब आए. दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया. यहां तक कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे.

Related Posts

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket