बिहार में शनिवार से जाति जनगणना का दूसरा चरण होगा शुरु

बिहार में शनिवार से जाति जनगणना का दूसरा चरण होगा शुरु

बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण शनिवार यानी 15 अप्रैल से शुरू होने वाला है। दूसरे चरण की गणना 15 मई तक चलेगी

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
दूसरे चरण की गणना में भी सभी प्रगणक अपने-अपने निर्धारित गणना ब्लाक में डोर-टू-डोर जाएंगे और घर के दरवाजे पर जाकर परिवार के सदस्यों को जाति आधारित गणना के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसके उपरांत जनगणना कर्मी मोबाइल एप के माध्यम से तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मेट पर परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी की एंट्री करेंगे

bihar jati2

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

बिहार में जातीय जनगणना का दूसरा चरण शनिवार यानी 15 अप्रैल से शुरू होने वाला है। दूसरे चरण की गणना 15 मई तक चलेगी। मुख्य रूप से 17 बिंदुओं पर परिवार के मुखिया से जानकारी ली जाएगी। इसको लेकर सभी गणना कर्मियों और प्रवेशकों को फॉर्मेट दे दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण की गणना के लिए पटना जिले में सिर्फ 12,741 गणना कर्मी और 2,140 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इन सभी लोगों को पटना जिलाधिकारी ने सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करा दी है। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि दूसरे चरण का काम मोबाइल ऐप, गणना को लेकर दिए फ्रॉम के साथ ही साथ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी होना है। इसको लेकर सभी कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इसके बाद अब कल से गणना शुरू करवा दी जाएगी।

इसके साथ ही साथ दूसरे चरण की गणना में जो आंकड़े आएंगे उसका मिलान सही तरीके से करके ही मोबाइल ऐप या पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जाति जनगणना के सही रूप से संचालन को लेकर पटना जिला में 11 कोषांग का गठन किया गया है। इस गणना को लेकर तय किए कोड को लेकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के बिहार अध्यक्ष ने कहा कि, बिहार सरकार को राज्य के अंदर रह रहे 56 उपजातियों के लिए एक तरह का कोड निर्धारण करना चाहिए। इन सभी लोगों को कोड 122 में शामिल करना चाहिए।

प्रगणक निर्धारित गणना ब्लाक में डोर-टू-डोर जाकर जुटाएंगे जानकारी

दूसरे चरण की गणना में भी सभी प्रगणक अपने-अपने निर्धारित गणना ब्लाक में डोर-टू-डोर जाएंगे और घर के दरवाजे पर जाकर परिवार के सदस्यों को जाति आधारित गणना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

इसके उपरांत जनगणना कर्मी मोबाइल एप के माध्यम से तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मेट पर परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी की एंट्री करेंगे।

जिस घर में ताला लटका होगा, वहां की गणना वीडियो काल के माध्यम से की जाएगी। प्रगणक वहां 2-3 बार जाएंगे।

बार-बार घर बंद मिलने की स्थिति में पड़ोसी से संबंधित परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर लेकर प्रगणक वीडियो काल कर सारी जानकारी प्रपत्र में भरकर पड़ोसी से हस्ताक्षर करवा लेंगे।

अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उस घर की गणना नहीं हो पाएगी।

इन 17 सवालों की जुटाई जाएगी जानकारी

Ø परिवार के सदस्य का पूरा नाम

Ø  पिता/पति का नाम

Ø  परिवार के प्रधान से संबंध

Ø  आयु (वर्ष में)

Ø  लिंग

Ø  वैवाहिक स्थिति 

Ø  धर्म

Ø  जाति का नाम 

Ø  शैक्षणिक योग्यता

Ø  कार्यकलाप

Ø  आवासीय स्थिति

Ø  अस्थायी प्रवासीय स्थिति

Ø  कंप्यूटर/लैपटाप

Ø  मोटरयान

Ø  कृषि योग्य भूमि 

Ø  आवासीय स्थिति

Ø  सभी स्त्रोतों से मासिक आय

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम