पटना से बापूधाम मोतिहारी जाने के लिए शनिवार से शुरू होगी नई इंटरसिटी एक्सप्रेस
बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच चलेगी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस

पटना से बापूधाम मोतिहारी जाने वाले यात्रियों के लिए अब यह यात्रा आसान हो जायेगी। भारतीय रेलवे ने पटना से पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया है।
यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच चलेगी। 16 अप्रैल (रविवार) से पहली ट्रेन का उद्धाटन किया जायेगा। शनिवार को स्पेशल ट्रेन के तौर पर 05556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल, बापूधाम मोतिहारी से तीन बजे खुलकर हाजीपुर और सोनपुर के रास्ते रात आठ बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का टाइम टेबल ऐसा रखा गया है कि किसी सरकारी कार्य के लिए आप सुबह पटना पहुंचेंगे और शाम को उसी ट्रेन से वापस भी जा सकते हैं। इसी तरह यहां खरीदारी करनेवाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन फायदेमंद साबित होगी।
ये है समय सारणी
गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से 06.00 बजे खुलेगी जो 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर और 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 15555 बनकर पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 19.00 बजे खुलेगी जो 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। इस बीच वह 19.33 बजे सोनपुर, 19.50 बजे हाजीपुर, 20.40 बजे रामदयालु नगर, 20.50 बजे मुजफ्फरपुर, 21.44 बजे मेहसी, 21.57 बजे चकिया, 22.07 बजे पिपरा, 22.17 बजे जीवधारा रूकते हुए 22.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी। उक्त बात की जानकारी रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments