
Bihar Hooch Tragedy :शराब कारोबारियों का एपी -सेंटर है हरसिद्धि थाना क्षेत्र, जहरीले शराब पीने से 22 लोगों की मौत, कई आक्रांत
अरेराज अनुमंडल बना सेफ जोन, सम्बंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की मांग तेज

सागर सूरज
मोतिहारी : जिले के तीन थाना क्षेत्रों पहाडपुर, हरसिद्धि, सुगौली और तुरकौलिया में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हो रहे मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | खबर लिखे जाने तक 22 लोग काल के गाल में समा चुके थे, जबकि मोतिहारी से लेकर मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में एक दर्जन से अधिक लोग जीवन और मौत से जूझ रहे है | सबसे बुरी हालत हरसिद्धि की है, जहाँ से लगातार मौत की खबर आ रही है, ज्यादातर लाशे बिना सूचना के जला दी जा रही है |
मामले में जहरीली शराब से मौत के शिकार सभी लोगों की पहचान होने के बाद भी ना तो चिकित्सक पुष्टि कर रहे है और ना ही प्रशासन लेकिन मौत को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध रूप से शराब पीने से 14 लोगों की मौत की अभी तक सूचना है, जिसमें तीन लोगों की अंत्यपरीक्षण करवाई गयी है, वही मोतिहारी सदर अस्पताल में 10 लोग इलाजरत है |
हरसिद्धि और तुरकौलिया से आ रही खबरों में खुद परिजन बता रहे है, कि मृतक पहले शराब पिया फिर कै और दस्त शुरू हो गयी फिर सांसे रुकने लाई | तुरकौलिया के मथुरापुर के पूर्व सरपंच पति रवि सिंह उर्फ़ लाल्टू की बातों पर भरोसा करें तो उनके पंचायत में भी कई मौत हो चुकी है, लेकिन मामला शराब से जुड़ा होने के कारण कई परिजन बिना पोस्टमॉर्टेम के ही शव को जला दिए, यही हालत हरसिधि की है | हरसिधि में तो तक़रीबन एक दर्जन पॉकेट्स में शराब का कारोबार वर्षों से चल रहा है और स्थानीय पुलिस पर सांठ -गाँठ के आरोप लगते रहे है | बताया जाता है कि हरिसिधि ही इस घटना इया एपी-सेण्टर है |
घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जांच के आदेश दिए हैं। सदर व अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित गांवों में जाकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब पीने के मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच, पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की जान संदिग्ध परिस्थितियों में गई है। बताया गया है कि शुक्रवार की शाम अचानक से पहली घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई। यहां के बैरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में रामेश्वर राम उर्फ जटा राम की मौत हो गई।
वहीं, इसी गांव के ध्रुव पासवान ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अशोक पासवान व छोटू पासवान ने मुजफ्फरपुर स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मुशहर टोली में गुटन मांझी और टुनटुन सिंह की मौत हुई है। सुगौली थाना क्षेत्र के गीधा में सुदीश राम, इन्द्राशन महतो, चुलाही पासवान, कौवाहा के गोविंद ठाकुर की मौत छतौनी के निजी अस्पताल में हो गई। वहीं, इसी थाना क्षेत्र के बड़ेया में गणेश राम की मौत हो गई। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवई मुशहर टोली में भी तीन लोगों की मौत की सूचना है। तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के बीमार संजय साह, कपिलदेव साह, बिनोद पासवान, अनिल पासवान, प्रमोद प्रसाद, प्रमोद पासवान, अजय राम, संजय राम, कैलाश पासवान, रवीन्द्र राम, उमेश राम, कमलेश पासवान व दिनेश पासवान का इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है।
इसी तरह सुगौली, पहाड़पुर व हरसिद्धि के बीमार लोगों की चिकित्सा मोतिहारी के निजी अस्पतालों के अलावा पड़ोसी जिला बेतिया के भी निजी अस्पतालों में चल रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस की टीम बीमार लोगों के बारे पता लगा रही है। उत्पाद अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जिले में शराब की सूचना पर छापेमारी चल रही है। मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि लोगों के मौत की सूचना मिली है। जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है। बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के बिंदु पर जांच के लिए टीम बनाई गई है। सदर व अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित इलाके में जाकर तत्काल जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments