मोतिहारी में 32 की मौत; 5 थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 70 गिरफ्तार

मोतिहारी में 32 की मौत; 5 थानेदार समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 70 गिरफ्तार

मोतिहारी में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
रविवार को जिन 11 लोगो की मौत हुई,उनमे तुरकौलिया के चार, हरसिद्धि के पांच, और सुगौली के दो व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार देखा जाय तो जिले में हुई कुल 32 मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के 7, हरसिद्धि के 7 और पहाड़पुर के 4 लोग शामिल हैं। जिसमे छह शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। मृतको में ज्यादातर पिछड़े और दलित समुदाय के है

 

MOTIHARI LIQUER

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

मोतिहारी में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की शाम से लेकर अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वाले सभी लोग हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया, सुगौली और रघुनाथपुर के रहने वाले हैं। रविवार को शराब मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की मौत चौंकाने वाली थी। दरअसल, शनिवार की शाम शराब के नशे में पुलिस ने किया था। रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने किया हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्नी पटेल के रूप में हुई।

रविवार को जिन 11 लोगो की मौत हुई,उनमे तुरकौलिया के चार, हरसिद्धि के पांच, और सुगौली के दो व्यक्ति शामिल हैं। इस प्रकार देखा जाय तो जिले में हुई कुल 32 मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के 7, हरसिद्धि के 7 और पहाड़पुर के 4 लोग शामिल हैं। जिसमे छह शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। मृतको में ज्यादातर पिछड़े और दलित समुदाय के है।

पीड़ित क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।वही कार्रवाई की बात की जाय तो एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर चार थानों में पांच एफआईआर दर्ज की गयी है। इनमें 20 नामजद व 15 अज्ञात शराब तस्करों को आरोपित किया गया है।वही प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब से जुड़े 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद पर तुरकौलिया एसएचओ(SHO) मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला सिंह, पहाड़पुर एसएचओ अभिनव दुबे, सुगौली एसएचओ अखिलेश्वर मिश्र व रघुनाथपुर एसएचओ मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।निलंबन के बाद उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।साथ ही लापरवाही के आरोप में एंटी लीकर टॉस्क फोर्स के दो जमादार व नौ चौकीदारों को भी निलंबित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से एफएसएल(FSL)की टीम बुलायी गयी थी।जिसने नमूना संग्रह किया है।उसकी रिपोर्ट के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में डीआईजी व डीएम के साथ पुलिस व जिला प्रशासन की टीम लगातार भ्रमण कर रही है। लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है। शराब के बड़े तस्करों को चिन्हित कर एफआईआर(FIR)दर्ज की गयी है कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।

इस बीच यह जानकारी भी सामने आयी है,कि उक्त जहरीली स्प्रिट की खेप दो शराब तस्करो के द्धारा कोटवा के रास्ते भाया शंकर सरैया कस्बा टोला होते लक्ष्मीपुर परसौना लाया गया।जहां से विभिन्न गांवों के छोटे परचुनिया तक पहुंचाया गया।पुलिस इन लोगो का शिनाख्त कर लगातार उन तक पहुंचने में जुटी है।

जानिए ,कहां किसकी गई जान...

पहाड़पुर इलाका

             टुनटुन सिंह

             भूटन माझी

             बिट्टू राम

             भोला प्रसाद

             गुलटेन मिया

हरसिद्धी इलाका

             सोना लाल पटेल

             परमेंद्र दास

             हरिलाल माझी

             नवल दास

             हीरालाल सिंह

             मुन्नी पटेल

तुरकौलिया इलाका

             रामेश्वर राम

             ध्रुप पासवान

             अशोक पासवान

             छोटू कुमार

             जोखू सिंह

             अभिषेक यादव

             ध्रुप यादव

             गुड्डू सहनी

             मैनेजर सहनी

             लक्ष्मण माझी

             नरेश पासवान

             मनोहर यादव

             रूमन राय

सुगौली इलाका

             सुदीश राम

             इन्द्रशन महतो

             गुंजन कुमार

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket