प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए तमिलनाडु का IITian बना'लुटेरा No.- 1

प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए तमिलनाडु का IITian बना'लुटेरा No.- 1

IITian बना मुजफ्फरपुर का 'लुटेरा No.- 1'

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिला के फोनेरी थाना के फोनेरी गांव का हेमंत कुमार रघ्घू लुटेरा बन गया। वह प्यार पाने के लिए मुजफ्फरपुर चला आया और कुछ दिनों के बाद अपना गिरोह बनाया और लूटपाट करने लगा

MUZAFFARPUR

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

ऐसा कहा जाता है कि प्‍यार में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं, लेकि‍न मुजफ्फरपुर में पुलिस के हत्‍थे चढ़े इस युवक ने तो प्रेमिका के पीछे पागल युवक ने तो हद ही कर दी।

दरअसल, प्रेमिका की मांग पूरी करने के लिए तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिला के फोनेरी थाना के फोनेरी गांव का हेमंत कुमार रघ्घू लुटेरा बन गया। वह प्यार पाने के लिए मुजफ्फरपुर चला आया और  कुछ दिनों के बाद अपना गिरोह बनाया और लूटपाट करने लगा।

किराए के मकान में रह रहा था आरोपी लुटेरा

खुद को आईआईटी (IIT) से पासआउट केमिकल इंजीनियर बताता है। पिछले छह सात महीने वह शहर के मिठनपुरा थाना के शिवशंकर पथ में संतोष कुमार सिंह के मधु बब्बन मकान में किराये में रह रहा था। हथौड़ी थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल को एक महिला से 2.25 लाख रुपये लूटपाट के मामले में उसे उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए जाने वालों में बोचहां थाना के कर्णपुर दक्षिणी गांव के रंजीत सहनी, वर्तमान में सिकंदरपुर कृष्णा सिनेमा के पीछे किराये के मकान में रह रहे सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना के कोरलहिया गांव के लक्ष्मी मंडल व अहियापुर थाना के पटियासा चौक के निकट के दशरथ कुमार शामिल हैं।  चारों को हथौड़ी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठा के निकट से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देसी पिस्तौल, चार कारतूस, चोरी की दो बाइक, एक लैपटाप, पांच हार्डडिक्स, चार मोबाइल व लूट के 51 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने सोमवार की शाम पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह में अन्य कई बदमाश शामिल हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  प्रेस कांफ्रेंस में हथौड़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार व दारोगा जैनेंद्र कुमार झा मौजूद थे।

जिले के हर गिरोह से रघ्घू का कनेक्शन

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि हेमंत का जिले में लूटपाट करने वाले हर गिरोह से कनेक्शन है। वह पहले से पूरी साजिश रच कर लूटपाट करता था। उसके पास से जब्त लैपटाप, हार्डडिक्स व मोबाइल में गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

वह पहले भी जेल जा चुका है। वह प्रेमिका के चक्कर में इस शहर में रह रहा था। उसके पास से पासपोर्ट भी मिला है। उसके विदेश जाने की बात भी सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है कि विदेशों के अपराधी गिरोह से भी उसका कनेक्शन तो नहीं है।

महिला के भाई ने रची थी लूटपाट की साजिश

पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी ने बताया कि 11 अप्रैल को हथौड़ी थाना के मानपुर बोखारा के निकट शांति देवी से 2.25 लाख रुपये लूटपाट में उसके भाई रंजीत सहनी ने साजिश रची थी। शांति देवी यूको बैंक से 2.25 लाख रुपये निकासी कर भाई के साथ ससुराल जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने मानपुर बोखारा गांव के निकट ओवरटेक कर पिस्तौल के बल पर रुपये लूट लिए। मामले की जांच के क्रम में इस लूटपाट की साजिश रचने में उसके भाई रंजीत सहनी की संलिप्तता सामने आई। लूटपाट में गगन मंडल भी शामिल था।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket