
Patna सिटी के मंगल तलाब के पास भीषण आग, बुझाने में लगाई गईं लिफ्टर गाड़ियां
फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं; काबू पाने की कोशिश जारी
पटना सिटी के मंगल तालाब के पास रिफाइंड ऑयल के गोदाम में भीषण आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

बताया जा रहा है कि आग सुबह साढ़े पांच बजे लगी। आग इतनी भयावह है कि आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
टहलने वाले लोगों ने किया शोरगुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अहले सुबह जब लोग टहलने के लिए घर से निकले तो उनकी नजर उठाते हुए तेज धुओं पर पड़ी। लोगों को समझते देर नहीं लगी। आसपास के लोगों के द्वारा शोरगुल करने पर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। लोगों ने आग लगने की सूचना चौक थाने को दी। सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घटना की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही एक के बाद एक कर के लगभग दर्जन भर अग्निशमन की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
कारण स्पष्ट नहीं
आग कैसे लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबतक आग पूरी तरह से बुझ नहीं जाती है तब तक यह समझ पाना बहुत मुश्किल है कि आग कैसे लगी है। फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments