
Aarti Mittal: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में कास्टिंग डायरेक्टर-एक्टर आरती मित्तल गिरफ्तार
आरती मित्तल कौन हैं? मुंबई में जिस्मफरोशी चलाने वाली एक्ट्रेस के बारे में जानें सब कुछ
फेमस एक्ट्रेस Aarti Mittal को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड में चलाए जा रहे कथित सेक्स रैकेट मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया है। कई टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकीं आरती मित्तल एक्ट्रेस के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम ने सोमवार देर रात गोरेगांव में एक होटल पर छापा मारा, जहां से 2 मॉडलों को बचाया गया। इन मॉडलों को कथित तौर पर Aarti Mittal द्वारा लालच देकर जिस्मफरोशी में फंसाया गया था।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
जानकारी के मुताबिक, मामले के बारे में सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर मनोज सुतार ने अपनी एक टीम तैयार की. इनमें से कुछ को उन्होंने ग्राहक बनाकर आरती मित्तल के पास भेजा. डमी ग्राहकों ने आरती से संपर्क किया और अपने दोस्तों के लिए दो लड़कियां मुहैया कराने की मांग की. इधर, इस सब से बेखबर आरती ने इसके लिए 60 हजार रुपये की डिमांड कर डाली. पुलिस ने यह भी बताया कि आरती को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह वेश्यावृत्ति करने के लिए मॉडल्स को अच्छे पैसे देने की पेशकश कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही, इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
कौन है आरती मित्तल
एक्ट्रेस और कास्टिंग डायरेक्टर Aarti Mittal ने 'ना उमरा की सीमा हो' जैसे शोज में काम किया है। इसके अलावा वह दिवंगत निर्देशक सतीश कौशिक की साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'कर्म युद्ध' में भी काम किया था। इस वेब सीरीज में आरती मित्तल के साथ आशुतोष राणा ने भी काम किया था। इसले अलावा आरती मित्तल ने 'ये है चाहतें' और 'सनक: एक जूनून' जैसे फेमस शोज में भी अहम किरदार निभाया था। आरती मित्तल को इंस्टाग्राम पर हजारों लोग फॉलो करते हैं।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments