
पत्नी को डंसने वाले सांप को बोतल में भर अस्पताल पहुंच गया शख्स, मच गई अफरातफरी
“क्या होगा अगर आप मुझसे पूछें कि मेरी पत्नी को किस सांप ने काटा था? मैं सांप इसलिए लाया था ताकि तुम खुद देख सको
यूपी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. एक महिला को सांप ने काट लिया, लेकिन उसका पति उसे अस्पताल ले जाने के बजाए सांप को लेकर चला गया. अब आप यह जानना चाहते होंगे कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे की वजह से बेहद ही हैरान करने वाली है. शख्स का सांप को अस्पताल तक ले जाने का तर्क आपको हैरान कर देगा. उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उमर अटवा गांव के रहने वाले नरेंद्र नाम के एक शख्स ने बोरे में सांप भरकर अस्पताल पहुंचाया. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरी घटना.
पत्नी को सांप ने काटा तो पति ने किया ऐसा काम
दरअसल, पत्नी कुसमा में काम कर रही थी तभी एक सांप ने उसे काट लिया. सांप के काटने के बाद महिला की चीख निकल गई और वह बेहोश हो गई. आनन फानन में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसके पति को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी दी गई. हैरानी की बात यह है कि वह शख्स अपनी पत्नी को देखने के लिए एक बार भी अस्पताल नहीं आया. इसके बजाय वह घर गया, सांप को पकड़ा और अस्पताल ले गया. सांप को देखकर अस्पताल के अधिकारी हैरान रह गए और उन्होंने उस व्यक्ति से पूछा कि वह सांप को अस्पताल क्यों लाया है.
डॉक्टर ने देखा तो रह गए दंग
उस व्यक्ति ने कहा कि वह चाहता है कि उसकी पत्नी को सांप के काटने के आधार पर इलाज मिले. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है. ऐसी ही एक घटना माखी पुलिस घेरे के अंतर्गत आने वाले अफजल नगर इलाके में हुई. कथित तौर पर, पति एक सांप और अपनी घायल पत्नी के साथ अस्पताल आया था. पति ने डॉक्टर से कहा, “क्या होगा अगर आप मुझसे पूछें कि मेरी पत्नी को किस सांप ने काटा था? मैं सांप इसलिए लाया था ताकि तुम खुद देख सको.
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments