" प्रचंड गर्मी के कारण, मुजफ्फरपुर में 5वीं तक के स्कूल 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक बंद रहेंगे; पटना में स्कूल सुबह 10:45 बजे तक खुलेंगे।"

मुजफ्फरपुर में वीं तक के स्कूल बंद, आपके बच्चों के लिए क्या है आदेश?

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
अत्यधिक गर्मी के कारण डीएम के आदेश पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने आनलाइन कक्षा चलाने का फैसला लिया है

school

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर और पटना के शिक्षा विभाग ने गर्मी की वजह से कुछ स्कूलों को बंद रखने या समय पर खोलने का फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर में, 5वीं तक के स्कूल 20 से 22 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस विधानसभा क्षेत्र में तापमान बहुत उच्च होता है जिसके कारण स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

पटना में, स्कूल सुबह 10:45 तक खुलेंगे। यह फैसला अप्रैल के शुरुआत से लागू होगा जब तापमान स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बहुत उच्च होता है। स्कूल शुरू होने से पहले और स्कूल के दौरान भी बच्चों को ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

इस प्रकार के फैसले भारत में गर्मियों में बच्चों के स्कूल जाने के लिए सामान्य होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए होते हैं कि बच्चों को बहुत उच्च तापमान के लिए अनावश्यक रूप से एक्सपोज करने से बचा जा सके।

आनलाइन कक्षा चलाएंगे निजी स्कूल के संचालक

 अत्यधिक गर्मी के कारण डीएम के आदेश पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने आनलाइन कक्षा चलाने का फैसला लिया है। इंडियन एसोसिएशन आफ स्कूल्स के सचिव सुमन कुमार एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने आनलाइन कक्षा संचालन कराने का आग्रह किया है। ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो

गर्मी ने 43 साल का रिकॉर्ड तोडा

पटना में गर्मी ने 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को अप्रैल महीने में राजधानी का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुजफ्फरपुर में 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां 20 से 22 अप्रैल तक क्लास नहीं लगेंगी। पटना में भी सभी स्कूल अब सुबह 10:45 बजे तक ही खुलेंगे।

25 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार

प्रदेश में मंगलवार को 25 जिलों में 40 के पार पारा दर्ज किया गया। जिसमें शेखपुरा 44.4 डिग्री, पटना 44.1 डिग्री, गया 43.3 डिग्री, भागलपुर 42.7 डिग्री, पूर्णिया 41.4 डिग्री, पश्चिमी चंपारण 42.8 डिग्री, सारण 40.1 डिग्री, दरभंगा 41 डिग्री, सुपौल 41.6 डिग्री, अररिया 40.2 डिग्री, भागलपुर 42.5 डिग्री, रोहतास 43.6 डिग्री, पूर्वी चंपारण 41.8 डिग्री, जमुई 41.2 डिग्री, भोजपुर 42.8 डिग्री, वैशाली 42.5 डिग्री, औरंगाबाद 42.2 डिग्री, खगड़िया और बांका 43.2 डिग्री, कटिहार 41 डिग्री, नवादा 43.3 डिग्री, नालंदा 42.9 डिग्री, सिवान 42.4 डिग्री, समस्तीपुर और सहरसा में 40.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जिला प्रशासन ने आपदा राहत टास्क फोर्स को सक्रिय किया

जिला प्रशासन ने आपदा राहत टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया है। जिला स्तरीय 15 विभागों के अधिकारी अलर्ट पर रखे गए हैं। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मंगलवार को प्रमंडल के सभी डीएम के साथ इस मसले पर बैठक की। आयुक्त ने कहा कि लू और गर्मी से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

टास्क फोर्स को शहर और ग्रामीण इलाके में पेयजल व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। जगह-जगह प्याऊ संचालित करने को कहा गया है। अस्पतालों में लू से बचाव की दवाएं, ORS और आईवी फ्लूड तथा जीवन रक्षक दवाएं रखने को कहा गया है । लू पीडितों के लिए आईसोलेशन वार्ड तैयार हुआ कि नहीं इसकी भी जिम्मेदारी टास्क फोर्स को दी गयी है।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Recent News

सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल सफेदपोशों के आगे नतमस्तक दिखा प्रशासन, हरसिद्धि में अतिक्रमण कार्रवाई पर सवाल
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई एक...
कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू
कोटवा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, एक दर्जन से अधिक घायल
चोरों को पकड़ने गई मोतिहारी पुलिस के चार सदस्य खुद चोरी मे गिरफ्तार
Violent Clash Leads to MGCU Suspension of Five Students
तुरकौलिया मे अतिक्रमणकारियों पर शामत
मोतिहारी मे वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष की गोलीमार हत्या

Epaper

YouTube Channel

मौसम