ससुराल में छिपा था अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का एक सदस्य, छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच पहुंची मोतिहारी

ससुराल में छिपा था अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का एक सदस्य, छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच पहुंची मोतिहारी

छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना मिलने के बाद मोतिहारी पहुंची

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
छत्तीसगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना मोतिहारी में छुपा है| मोतिहारी पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

motihari crime

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

 Motihari: छत्तीसगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त मिली थी कि अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना मोतिहारी में छुपा है| मोतिहारी पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।

छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना मिलने के बाद मोतिहारी पहुंची, जहां मोतिहारी एसपी कंतेश कुमार मिश्र से बात कर रनगढ़वा पहुंची। आदापुर थाना के सहयोग से कलवारी मझरिया में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रियाज अहमद का 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रियाज उर्फ मोहम्मद वलीउल्लाह रेयाज है। अपराधी अपने ससुराल ससुर स्वर्गीय शेख परवेज के घर पर छिपा था जहां से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस उसे अपने साथ गिरफ्तार करके चल गई।

रियाज के खिलाफ छत्तीसगढ़ के सीतापुर थाना में कांड संख्या 67/23 दर्ज था, स्वर्गीय मानिकचंद पैकार की 45 वर्षीय पत्नी शिवपति पैकरा से 25 लाख इनाम दिलाने के नाम पर 25 फ़ीसदी करीब 7 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी। जब सीतापुर थाना अंतर्गत लीचीरमा निवासी स्वर्गीय मानिकचंद पैकरा की पत्नी को पता चला कि मेरे साथ ठगी हुई है तो वह महिला पुल से कूदकर अपनी जान दे दी।

छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस उसे अपने साथ गिरफ्तार करके चल गई। छापेमारी दल में छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस सीतापुर के इंस्पेक्टर मोहम्मद कलीम रामगढ़वा थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान आदापुर थानाध्यक्ष राजीव नयन सहित अन्य शामिल थे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket