रक्सौल में 10 लाख  स्मैक के साथ दो तस्कर धाराएं

रक्सौल में 10 लाख स्मैक के साथ दो तस्कर धाराएं

रक्सौल में 10 लाख के 50 ग्राम स्मैक मिला

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
गिरी को गिरफ्तार किया। बरामद किए गए 50 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही है। इसमें की खरीद बिक्री करने के लिए नेपाल से कुछ युवा ग्राहक आए थे

smak

Read More Motihari Hosts “Shaurya Bednam Utsav’, Citizen Experienced Army life

हरैया थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के भारतीय कॉलोनी के पास छापेमारी कर दो तस्करों के पास से 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस घटना की पुष्टि करते हुए हरैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कॉलोनी के पास इसमें की खरीद बिक्री हो रही है जिसे खरीदने और बेचने के लिए बहुत सारे लोग जमा हुए हैं।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल पर छापेमारी कर 50 ग्राम स्मैक के साथ मिश्रा कॉलोनी वार्ड नंबर 4 निवासी गजेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और पश्चिम चंपारण के गोपालपुर निवासी 21 वर्षीय रितेश गिरी को गिरफ्तार किया।

 बरामद किए गए 50 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है। इसमें की खरीद बिक्री करने के लिए नेपाल से कुछ युवा ग्राहक आए थे जैसे ही उनको पुलिस आने की भनक मिली वह सभी फरार हो गए। आपको बता दें कि भारत और नेपाल में स्मैक की तस्करी बरसों से होती आ रही है| भारत नेपाल सीमा इसका ट्रांजिट प्वाइंट है। वैसे तो या धंधा भारत और नेपाल दोनों तरफ है| क्योंकि इस धंधे में मोटी कमाई होती है।

 पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है| अभी तक कौन-कौन इस धंधे में शामिल है अभी तक इसका कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है| थानाध्यक्ष पंकज कुमार का कहना है कि हम इस सिंडिकेट का जल्दी ही पर्दाफाश करेंगे। भारत नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण यह धंधा इतना फल फूल रहा है, और इस धंधे पर रोक लगाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनौती है।

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम