मोतिहारी में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

मोतिहारी में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की गई जान

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
मरने वाले पहचान रक्सौल के राममाली निवासी मनोज साहनी जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है|उनके भाई ने बताया कि वह गुरुवार के रात को शराब सेवन किया था

motihari death

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

मोतिहारी में एक और व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है| यह याकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है|जो बहूत चिंता की बात है|

मरने वाले पहचान रक्सौल के राममाली निवासी मनोज साहनी जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है|उनके भाई ने बताया कि वह गुरुवार के रात को शराब सेवन किया था| जिसके बाद उसे उल्टी और दस्त होने लगा|इसके बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया| स्थिति की गंभीरता देखते हुए मरीज को एसकेएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई|पुलिस ने बताया कि उस शराब पीने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी| पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को उसके परिवार के हवाले कर दिया है|

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम