
माना जाता है कि जीजा और साली का एक पवित्र रिश्ता होता है| यह एक काफी नाजुक रिश्ता होता है, लेकिन कुछ लोग इन मर्यादाओं को भी लांघ देते हैं| बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भी कुछ ऐसी घटना हुआ है, जहां दामाद साली के साथ फरार हो गया है| जब शाम के समय मां ने अपनी बड़ी बेटी को फोन करती है पता लगाने के लिए कि दमाद और उसकी छोटी बहन घर पहुंची कि नहीं, तब उन्हें जाकर पता लगा कि दोनों फरार हो गए हैं| उसके बाद इस मामले के खुलासा हुआ
सामाजिक लोक लाज की वजह से घरवाले ने पहले खुद से खोज बिन की और मामले को खुद से सुलझाने का प्रयास| किया परंतु जब वह विफल रहे तब जाकर वह अपने दमाद के ऊपर अपहरण का केस दर्ज करवाया| एफ आई आर(FIR) के 22 दिन बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है|
इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिले के भानुछपरा ओपी के एक गांव से साली को लेकर जीजा फरार हो गया है| लड़की जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है, दमाद अरमान जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी| पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया|
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments