
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल सीमा के समीप क्षेत्र में कच्छा बनियान गैंग के डकैतों ने फिर से डकैती की। इस गिरोह ने बीते 5 दिन में लगातार 4 डकैती कर प्रशासन को कड़ी चुनौती दिया है।
डकैतों ने बीते बुधवार की देर रात को 1:00 रक्सौल प्रखंड के बेलाही बाजार के प्रमुख व्यवसाई धनंजय गुप्ता के घर डकैती का अंजाम दिया। घरवालों ने बताया कि घर में पड़े 15 लाख नगद सोने चांदी व अन्य जेवरात को मिलाकर करीब 50 लाख की डकैती की है| पीड़ित परिवार के अनुसार डकैत कच्छा बनियान पहने 50 से ज्यादा की संख्या में आए थे| सबके हाथों में हथियार कुखुरी, बंदूक और पिस्तौल था| कुछ लोग कैंपस पाकर घर में घुस गए और कुछ लोग गेट की निगरानी करने लगे| तभी पांच डकैतों ने गैस कटर के सहायता से घर का दरवाजा काटते हुए घर में प्रवेश किया। इसी दौरान घर की मुखिया धनंजय गुप्ता की नींद खुली और वह कॉल करते तब तक डकैतों ने घर के मुखिया उनकी पत्नी और दो बेटे एक बेटा को गन के पॉइंट पर रखकर करीब 1 घंटे तक लूटपाट को अंजाम दिया।
जबकि बेलाही ओपी पुलिस टीम को इसकी सूचना मिल गई थी| और वे सभी पहुंचकर मोर्चा संभाला परंतु जैसे ही डकैतों को लगा कि अब वह गिर चुके है तो, डकैतों ने फायरिंग और बमबारी शुरू कर दी| पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन राउंड फायरिंग की| लेकिन डकैत घर की दीवार की ओट में छुपकर बमबारी करते हुए और फायरिंग करते हुए निकल गया। मुठभेड़ के दौरान डकैतों के द्वारा फेंके गए बम के छर्रे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दो ग्रामीण महावीर प्रसाद जिसकी उम्र 33 वर्ष एवं वाल्मीकि प्रसाद जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है को नुकसान पहुंचाया हालांकि अब दोनों खतरों से बाहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद भेलाही ओपी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद महज आठ सेनाओं की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और डकैतों को ललकार ने लगे| हालांकि वह चाहते तो एसएसबी की भी सहायता ले सकते थे, क्योंकि भेलाही में एसएसबी का एक कैंप है।
इस घटना की सूचना एसपी कांत एस कुमार मिश्र, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी यहां पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया| साथ ही डकैत निरोधक टीम का भी गठन करते हुए पुलिस ने अधिकारियों को अग्रसर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments