बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चिराग पासवान पर जमकर साधा निशाना

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चिराग पासवान पर जमकर साधा निशाना

शिवहर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया गया। जीरो माइल पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया है।ग्रामीण विकास मंत्री के द्बारा सीतामढ़ी समीक्षात्मक बैठक के उपरांत मोतिहारी जाने के क्रम में जिओ माय चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

bihar

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया गया। जीरो माइल पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया है।ग्रामीण विकास मंत्री के द्बारा सीतामढ़ी समीक्षात्मक बैठक के उपरांत मोतिहारी जाने के क्रम में जिओ माय चौक पर सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

वहीं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने बयान में कहा कहा चिराग पासवान क्या है....? कितने दिन के नेता है....? उनके क्या अनुभव है गाव व समाज के बारे में, पूरी तरह से बिहार के बारे में जानते हैं क्या,वो क्या बोलते है उनके बातों का जबाब देना हम उचित नही समझते है, साथ ही उन्होंने ओबेसी पर भी कटाक्ष किया और बोले कानून के हिसाब से आनंद मोहन की रिहाई हुई है।

जबकि जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा की असदुद्दीन ओवैसी का भारतीय जनता पार्टी से करीबी रिश्ता है, नितीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए देश भर में नही घूम रहे हैं, बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं, आंनद मोहन को पूरी तरह से मानवता और आचरण के आधार पर रिहा किया गया है।

जदयू प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल ने फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया है। एमएससी मोहम्मद खालीक अनवर,पूर्व विधायक मो सरफुद्दीन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, प्रखंड प्रमुख पिपराही व राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, राजद महासचिव बबलू खान, जदयू के महबूब आलम, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल, जदयू उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती,रहमान शिवहरिया, राजद नगर अध्यक्ष अशरफ अली सहित अन्य ने स्वागत किया है।

जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे,पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन,जदयू के प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल,जदयू मुख्य प्रवक्ता विजय विकास,उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती बाबू, मुखिया आफताब आलम, जदयू मीडिया प्रभारी खलिर्कुर रहमान कांग्रेस के मोहम्मद अफरोज,सहित सैकड़ों तादाद में जदयू के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

Related Posts

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Judge Applauds Motihari SP In Open Court

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम