मोतिहारी के 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मोतिहारी के 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पत्नी बोली मोतिहारी से शराब पीकर घर आया था युवक

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
मोतिहारी में रविवार रात को एक संदिग्ध स्थिति में एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई| उसकी पत्नी का कहना है कि पति देर रात शराब पीकर घर आया था| घर आने के बाद वह खाना खाया और आधी रात में उसकी बेचैनी होने होने लगी पति ने कहा तुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है| जब तक उसकी पत्नी डॉक्टर को बुलाती तब तक युवक का मौत हो चुका था

motihari liquer

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

मोतिहारी में रविवार रात को एक संदिग्ध स्थिति में एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई| उसकी पत्नी का कहना है कि पति देर रात शराब पीकर घर आया था| घर आने के बाद वह खाना खाया और आधी रात में उसकी बेचैनी होने होने लगी पति ने कहा तुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है| जब तक उसकी पत्नी डॉक्टर को बुलाती तब तक युवक का मौत हो चुका था।

जैसे ही इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई| मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेंद्र सैनी के रूप में हुआ है| सुरेंद्र साहनी की पत्नी बाला देवी ने बताया कि सोमवार को युवक मोतिहारी में मजदूरी करने गया था| जैसे ही वह लौट कर घर आया तो अपनी पत्नी से बोली खाना जल्दी दो नहीं तो बहुत मारेंगे| इसके बाद पत्नी उसको खाना देती है और सुरेंद्र साहनी खाना खाकर सो जाता है| अचानक रात में बेचैनी होने लगती है और उस युवक का तबीयत खराब होने लगता है| तब वह अपनी पत्नी को बताता है कि मैं बहुत शराब पी लिया हूं इस वजह से शायद यह सब हो रहा है| कुछ दिख नहीं रहा है| डॉक्टर को बुलाओ जब तक पत्नी डॉक्टर को फोन करके घर पर बुलाती है| डॉक्टर के आने से पहले ही सुरेंद्र साहनी का देहांत हो जाता है|

बंजरिया थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है| घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket