मोतिहारी के मौत के सौदागर अजय यादव और लल्लन यादव हुआ गिरफ्तार

मोतिहारी के मौत के सौदागर अजय यादव और लल्लन यादव हुआ गिरफ्तार

मोतिहारी में जहरीली शराब ट्रांसपोर्ट से मंगाई गई थी

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
मोतिहारी पुलिस को आज एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पूर्वी चंपारण मैं 37 मौत के जिम्मेदार दो लाइनर अजय यादव और लल्लन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है| दोनों ने मोतिहारी में जहरीली शराब लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। तुरकौलिया, कोटवा और उत्पाद टीम संयुक्त छापेमारी कर कोटवा थाना के दीपों से इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है

motihari sarab linre

Read More 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार सरकारी शिक्षक को मिली जमानत, पुलिस के “प्लांटेड चरस” खेल पर भी सवाल 

मोतिहारी पुलिस को आज एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पूर्वी चंपारण मैं 37 मौत के जिम्मेदार दो लाइनर अजय यादव और लल्लन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है| दोनों ने मोतिहारी में जहरीली शराब लाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। तुरकौलिया, कोटवा और उत्पाद टीम संयुक्त छापेमारी कर कोटवा थाना के दीपों से इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में दोनों से कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई है|

अजय और लल्लन ने पुलिस के दौरान पूछताछ में बताया कि वह जहरीली शराब मोतिहारी में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगवाया गया था| शराब का खेप मोतिहारी में उतरने के बाद उसे वितरण कराया गया था। मोतिहारी शहर में जिसने जहरीली शराब की खेप मंगाई थी, उसका नाम पुलिस गुप्त रखते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। मोतिहारी एसपी कांति कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुआ है सूचना के आधार पर पुलिस बड़ी एवं छोटी मछली को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 14 अप्रैल से हुआ था मोतिहारी में मौत का सिलसिला शुरू

 पूर्वी चंपारण में अब तक जहरीली शराब पीने से 37 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| 14 अप्रैल से शुरू जिसमें एक के बाद एक लोगों की जाने जा रही थी| पहले तो परिजनों ने बताया कि डायरिया से मौत हुई है, लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है| इस मामले में रघुनाथपुर, तुरकौलिया, हरसिद्धि, पहाड़पुर और सुगौली के थाना अध्यक्ष चौकीदार और एएलटीएफ के 2 प्रभारियों को निलंबित कर दिया गया था|

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम