नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला, घटना के बाद फरार हो गया आरोपी

नालंदा में भाई ने भाई को मार डाला, घटना के बाद फरार हो गया आरोपी

पिता ने बताई पूरी बात

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
हत्या का कारण बताया जाता है कि रात में शराब के नशे में धुत होकर छोटा भाई शंकर घर आया था. फिर बड़े भाई मंटू चौधरी के साथ घरेलू बात को लेकर वह झगड़ा करने लगा

NALANDA

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

शराब के नशे में धुत एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव की है. मंगलवार (2 मई) की रात छोटा भाई शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. बड़े भाई के साथ मारपीट करने लगा. बड़ा भाई जमीन पर गिर गया इसके बाद भी छोटा भाई पीटता रहा जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वह पत्नी के साथ घर छोड़कर फरार हो गया.

हत्या की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की. मृतक की पहचान राजेंद्र चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र मंटू चौधरी के रूप में की गई है. हत्या का कारण बताया जाता है कि रात में शराब के नशे में धुत होकर छोटा भाई शंकर घर आया था. फिर बड़े भाई मंटू चौधरी के साथ घरेलू बात को लेकर वह झगड़ा करने लगा.

बीच-बचाव करने गए पिता को भी पीटा

पिता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उनका छोटा बेटा शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. अचानक झगड़ा करने लगा. वह खुद बीच-बचाव करने के लिए भी गए थे. इस पर बेटे ने उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद वह साइड हो गए. फिर छोटे बेटे ने लाठी से बड़े बेटा के ऊपर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने के लिए कोई नहीं गया. नशे में धुत छोटा बेटा बेरहमी से मारता चला गया जिससे बड़े बेटे की मौत हो गई.

अस्थावां थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि भाई भाई में झगड़ा हुआ था. इसी दौरान छोटे भाई शंकर ने बड़े भाई के ऊपर लाठी से हमला कर दिया जिससे मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों भाई में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी में छोटे भाई ने बड़े भाई के साथ मारपीट की है. जांच की जा रही है.

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket