अपनी प्रेमिका की हत्या के लिए प्रेमी ने दिया सुपारी ,हत्याकांड का हुआ खुलासा
तीन शूटर सहित प्रेमी गिरफ्तार
28 अप्रैल को मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा के समीप पति और पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है| जिसमें पुलिस ने प्रेमी सहित अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंगेर जिले के एसीपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मृतिका सुनीता देवी और सुनील कुमार चौरसिया के बीच लगभग 5 वर्षों से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रेमी और सुनीता देवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है।
बीते फरवरी माह में प्रेमिका सुनीता देवी के घर पंचायत हुआ था| पंचायती के बाद रेलकर्मी सुनील चौरसिया को लगा कि कहीं उनका हत्या सुनीता देवी के पति आरिश राज के द्वारा ना कर दिया जाए।
अपनी जान बचाने के लिए सुनील कुमार चौरसिया ने अपनी प्रेमी और उसके पति की हत्या की साजिश रची। सुनीता देवी एवं उनके पति की हत्या के लिए सुनील ने एक अपराधी से संपर्क किया। इस हत्या के लिए दोनों अपराधियों के बीच 10 लाख की डील हुई हुई। सुनील कुमार चौरसिया ने सुमित शाह को एडवांस के तौर पर ₹4 लाख 50 हजार दिए और बाकी का रकम हत्या के बाद देने का टाइम हुआ।
हत्या के लिए आरोपी सुमित ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीच गांव निवासी रोहित शाह से संपर्क किया। इसके बाद रोहित समेत अन्य अपराधी हत्या के लिए बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार सहित अन्य अपराधी के साथ मोटरसाइकिल से जाने के क्रम में पत्ती और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया।
एसीपी जग्गूनाथ रेड्डी ने बताया कि सूटर रोहित शाह उर्फ अनिकेत कुमार हत्या के पैसे से बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में अपना गोल्डब्लेंडर का ऑपरेशन कराया था। पुलिस उसको अपनी कस्टडी में ले ली है और अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
Comments