मनीष कश्यप को जीजा बना कर  कलाकार हुए वायरल

मनीष कश्यप को जीजा बना कर कलाकार हुए वायरल

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
भोजपुरी में कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अश्लील गाना गाकर अपना घर के रोटी सेकने में लगे हुए हैं| कुछ मनीष कश्यप अपना भाई बता रहा है, कुछ मनीष कश्यप को अपना चाचा बता रहे हैं, कुछ मनीष कश्यप को अपने जीजा बना रहे बना रहे हैं

manish

यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के खिलाफ तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट का फेक वीडियो (Fake Video) दिखाने को लेकर बिहार के इकोनामिक आफेंस यूनिट (EOU) ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उन्हें तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया गया।

जब मनीष कश्यप एक माइक लेकर निकलते हैं और पूरे देश में भ्रष्टाचार का पोल खोलते हैं तो मनीष कश्यप पर झूठा केस लगा कर उन्हें तमिलनाडु पुलिस के पास भेज दिया जाता है।

मनीष कश्यप का समर्थक पूरे देश में है सभी अपने अपने लेबल पर कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें कैसे रिहा करवाया जाए। भोजपुरी में कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अश्लील गाना गाकर अपना घर के रोटी सेकने में लगे हुए हैं| कुछ मनीष कश्यप अपना भाई बता रहा है, कुछ मनीष कश्यप को अपना चाचा बता रहे हैं, कुछ मनीष कश्यप को अपने जीजा बना रहे बना रहे हैं|

अगर हमें अपने भोजपुरी इंडस्ट्री को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाना है, तो हम सभी को मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि करना चाहिए जो भी कोई असलील गाना रिलीज करता है| तो उसे हमें बॉयकॉट करना चाहिए। बॉयकट करने के बाद ही असली गाना गाने वाले कलाकारों पर लगाम लगाया जा सकता है|

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम