विश्व स्तरीय बापूधाम स्टेशन को बनाने के लिए 193 करोड से बनेगी 80 मीटर लंबी बिल्डिंग
जून से शुरू होगा निर्माण कार्य

सांसद, पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रूप देने को लेकर होने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत बापूधाम मोतिहारी को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाना है। इसके लिए टेंडर खुल गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की योजना है।
निर्माण कार्य भी हो और ट्रेन का परिचालन बंद भी नही हो इसके लिए अस्थाई व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जगहों का अवलोकन किया गया है। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को तोड़ कर नया 80 मीटर लंबा चार माले की बिल्डिंग बनेगी। एयरपोर्ट के जैसा डबल कॉनकोर्स, एक अलग फुट ओवरब्रिज भी बनना है। जिसपर 193 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 27 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह ने बताया कि बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पहले ही धनराशि जारी कर दिया है। पूरे स्टेशन को तोड़कर नया बनाया जाएगा।
एंट्री-एक्जिट भवन का निर्माण किया जाएगा
स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को संरक्षा, बेहतर अनुभव एवं विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। प्लेटफार्म पर एसकेलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने यात्रियों को सुविधा हो । रेल यात्रियों के आने-जाने के लिए एंट्री एवं एक्जिट भवन का निर्माण किया जाएगा। ताकि यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना बिलकुल भी ना करना पड़े।
इसके साथ ही प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स एरिया, प्लेटफार्म क्षेत्र और एफओबी का निर्माण, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा हेतु स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। मौके पर प्रिंसिपल चीफ दिनेश कुमार, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष शर्मा, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments