बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र चूहरचक गांव के समीप शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी

accident

 

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र चूहरचक गांव के समीप शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस तीनों को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सरमेरा के सदहा गांव निवासी राहुल कुमार, मुरारी कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सदहा गांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए. मौके पर ही तीनों युवकों की जान चली गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान अफरातफरी मची रही.

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket