मोतिहारी जिले के 27 प्रखंडों में फाइलेरिया के इलाज के लिए खुलेगा एमएमडीपी क्लिनिक

मोतिहारी जिले के 27 प्रखंडों में फाइलेरिया के इलाज के लिए खुलेगा एमएमडीपी क्लिनिक

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की पहल

Reported By RAKESH KUMAR
Updated By RAKESH KUMAR
On
मोतिहारी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोग एवं उसके नियंत्रण के लिए जिले के 27 प्रखंड में जल्द ही एमएफडीपी क्लीनिक खोलने के लिए पहल शुरू कर दी है

sadar

कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू Read More कल्याणपुर थाना हाजत में बंद कैदी की संदिग्ध मौत, उच्चस्तरीय जांच शुरू

मोतिहारी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया रोग एवं उसके नियंत्रण के लिए जिले के 27 प्रखंड में जल्द ही एमएफडीपी क्लीनिक खोलने के लिए पहल शुरू कर दी है| स्वास्थ्य विभाग का यह कदम मोतिहारी वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मोतिहारी जिले के डीसीओ डॉ सचिन शर्मा ने बताया की phc स्तर पर एमएफडीपी क्लिनिक खुलने से जिले के 5600 फैलारिया के रोगी और 1100 हाथीपाव के रोगी के लिए काफी सुविधाजनक होगा। विशेष उनके लिए वैसे मरीज जो मोतिहारी के सदर अस्पताल तक नहीं आ सकते हैं| इस पर सीधी में वो अपने प्रखंड में उपस्थित pch दफ्तर एमएफडीपी में जा कर आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं| इन phc स्तर पर एमएफडीपी क्लिनिक खुलने से रोगियों को अच्छे सुविधा के साथ अच्छी देखभाल मिलेगी।

वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार और एमएमडीपी किट जैसे जरूरी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। फाइलेरिया के बारे में लोगों को परामर्श और जानकारी भी मिल सकेगी। केयर डीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया से प्रभावित प्रखंड पताही, पकड़ीदयाल व अन्य प्रखंडों के पीएचसी में मेडिकल ऑफिसरों के साथ एमएमडीपी क्लिनिक खोले जाने के बारे में बैठक कर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक खुलने के पूर्व विभागीय आदेश के उपरांत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण कराया जाएगा। ताकि वे फाइलेरिया मरीजों के स्टेज की पहचान कर इलाज कर सकेंगे।

Post Comment

Comments

राशिफल

Live Cricket