धर्म परिवर्तन: मोतिहारी का लड़का यूपी के छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर दुबई में धर्म परिवर्तन करा रचाई शादी, अब कर रहा इंकार
शादी के दो साल बाद पति रुपए एवं जेवरात लेकर हुआ फरार

मोतिहारी।जिले के तुरकौलिया थाना से एक धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। वही बताया जा रहा है कि पीड़िता यूपी की एक छात्रा है। वहीं युवक छात्रा को झांसे देकर दुबई ले गया जहां उसे धर्म परिवर्तन करके उससे शादी रचाई।
शादी के अब लगभग 2 साल हो चुके हैं। 2 साल तक उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन तभी अचानक युवक छात्रा बनी पत्नी से उसके सारे रुपए एवं जेवरात लेकर फरार हो गया था। फरार होने के बाद युवक की पत्नी अपने पति को खोजते हुए अपने पति के घर तुरकौलिया तक आ पहुंची।

तुरकौलिया पहुंचने के बाद छात्रा अपने पति के दरवाजे के बाहर दर्जनों ग्रामीणों के साथ बैठी है| जब पति को दरवाजा खोलने को कहा जा रहा है, तो पति उसके दरवाजा खोलने से इंकार कर रहे हैं।

यह मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव का है। वहीं लड़का का नाम साबिश रजा उर्फ़ माशुम रजा पिता परवेज राजा बताया जा रहा है।
जानकारों की मने तो महज छह पहले तुरकौलिया क्षेत्र के ही सेन्वारिया गांव में हुई है।
मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। मामले में लड़की दरवाजे पर ही जान देने की बात कह रही है।
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News
Epaper
YouTube Channel
मौसम



Comments