
प्रेमी -प्रेमिका को संदिग्ध अवस्था में देख लेने पर,11 साल की बच्ची को 50 बार दाव से काटा
चाचा भतीजी को साथ देखा,घायल को 40 टांके लगे

मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र से एक बहुत ही दिल दहलाने वाली खबर आ रही है| जहां पर 11 साल के एक बच्चे ने चाचा - भतीजी को संदिग्ध अवस्था में देखा तो दोनों ने मिलकर उन उसके सर एवं हाथ पर दांव से 40 से 50 बार वार किया। घायल होने के बाद बच्ची को लीची के पेड़ के पास बांस के पत्ते से डक कर फरार हो गए।
घायल बच्चे की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटौलिया निवासी रत्नेश कुमार सिंह की पुत्री के रूप में की गई है। जब कुछ महिला खेत से घास काट कर लौट रही थी| तब उन्होंने देखा कि बांस के पत्तों के बीच बच्ची छटपटा रही है, तो वह सभी पास गई घायल बच्ची को देखते हुए महिलाओं ने परिजनों को सूचित किया| इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए मोतिहारी के सदर अस्पताल में लाया| जहां पर डॉक्टरों ने उसकी प्राथमिक उपचार की एवं साथी घायल बच्ची को 40 टांके भी लगे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी एवं प्रेमिका दोनों रिश्ते में चाचा एवं भतीजी लगते हैं और दोनों का घर आसपास ही है|
घायल को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर चितरंजन ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है| घायल बच्ची के सर पर एवं हाथ पर दाब से 40 से 50 वार वार किया गया है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments