
दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हदे की पार, शव की पहचान छिपाने के लिए एसिड से जलाया
16 मई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, 4 दिनों से थी लापाता, 9 साल की मासूम छात्रा की हत्या

वैशाली से एक बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है| जहां पर 16 मई को स्कूल जाने के लिए एक 9 साल की बच्ची घर से निकली थी उसके बाद वह लापता हो गई| 4 दिन बाद बच्ची का शव मिला| मृतिका चौथी क्लास में पढ़ती थी।
9 साल की मासूम बच्ची को हत्यारों ने मार कर शव 19 मई को घर के पीछे की केले और भांग के पौधों के बीच मार कर चला गया। हत्यारे इतने पर भी नहीं रुके जब उन्हें यह डर सताने लगा कि कहीं बच्ची के पहचान के बाद वह पकड़ा ना जाए तो, शव की पहचान छिपाने के लिए बच्ची के शव को एसिड से जलाया गया| बच्ची के एक हाथ के 4 उंगलियां को भी काटा गया है।
16 मई को घर से स्कूल के लिए निकली बच्ची जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटी तो, परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की| परिजनों ने बच्चे को आसपास एवं कई गांवों में भी ढूंढ लेकिन बच्ची नहीं मिली। लापता होने के 4 दिन बाद शुक्रवार को घर के पीछे से तेज बदबू आने के वजह से परिवार वालों ने भांग के पौधों के बीच गया तो देखा बच्ची का शव पड़ा हुआ था। मामला हरप्रसाद गांव का है| वही मृतका की पहचान शिव कुमार दास की बेटी करीना कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची| एफएसएल और डॉग स्क्वायड की भी टीम को बुलाई गई| फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। करीना के गायब होने की प्राथमिकी जंदाहा थाने में दर्ज कराई थी| जिसके बाद पुलिस बच्ची की खोजबीन में जुटी थी।
महुआ एसडीपीओ सौरव सुमन ने कहा कि गुमशुदगी पर परिजनों ने थाने में केस दर्ज करवाया था| पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है| एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम से जांच करवाई जा रही है।
Related Posts
Post Comment
राशिफल
Live Cricket
Recent News

Epaper
YouTube Channel
मौसम

Comments