#bihar inter cast marriage: धर्म का बंधन तोड़ सन्नी की हुई शबाना, मंदिर में रचाई शादी

#bihar inter cast marriage: धर्म का बंधन तोड़ सन्नी की हुई शबाना, मंदिर में रचाई शादी

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं

Reported By BORDER NEWS MIRROR
Updated By BORDER NEWS MIRROR
On
धर्म का बंधन तोड़ शुक्रवार को सन्नी और शबाना ने सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। उसके बाद दोनों छपरा कोर्ट पहुंचे और शपथ पत्र के साथ कानूनी तौर पर भी विवाह किया

WhatsApp Image 2023-06-14 at 3.23.20 PM

धर्म का बंधन तोड़ शुक्रवार को सन्नी और शबाना ने सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। उसके बाद दोनों छपरा कोर्ट पहुंचे और शपथ पत्र के साथ कानूनी तौर पर भी विवाह किया । मौके पर दोनों के कुछ रिश्तेदार भी उपस्थित थे, जिन्होंने आशीर्वाद दिया। प्रेमी जोड़ा सारण जिला का निवासी है।

 सारण जिला में मढ़ौरा प्रखंड के मिर्जापुर के रहने वाले मनोज दुबे के 20 वर्षीय पुत्र सन्नी दुबे का बगल के गांव तालपुरैना की 18 वर्षीया शबाना के साथ प्रेम हो गया। विजातीय होने के कारण दोनों के स्वजन इस संबंध को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे।

इसके बावजूद प्रेमी जोड़े ने साहस का साथ नहीं छोड़ा और घर से दूर मंदिर में शादी करने का निर्णय किया। शुक्रवार को हरिहरनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों एक-दूसरे के हो गए। सन्नी का कहना है कि उसने धार्मिक व कानूनी तौर पर शबाना को अपना बना लिया है।

Related Posts

Post Comment

Comments

No comments yet.

राशिफल

Live Cricket

Epaper

मौसम